नज़रें उठाएं तो खूबसूरत पहाड़, नज़र झुकाएं तो हवा में आप! जन्नत है इटली का ये होटल

Pratyush

हम पैरों के नीचे जन्नत का वादा तो नहीं करते, लेकिन जन्नत की फोटोकॉपी ज़रूर दिख सकती है उत्तरी इटली के इस होटल में. इटली के स्वायत्त प्रांत South Tyrol में बना ‘Alpin Panorama Hotel Hubertus’ सुबह-शाम अपनी नज़रें, खूबसूरत Dolomites प​हा​ड़ों से मिलाता है. 

ये नज़ारा तो बेहद खूबसूरत है ही, लेकिन हमने वादा पैरों के नीचे जन्नत का किया है. इटली की मशहूर आर्किटेक्चर कंपनी NOA ने इस होटल का स्वीमिंग पूल इत्मिनान से तराशा है. इस 25 मीटर लम्बे स्वीमिंग पूल का 17 मीटर हिस्सा हवा में पेड़ के कई तनों के सहारे टिका है. इस पूल के बीच में ​शीशे का बेस है, जिस पर खड़ा होना अपने आप में ही हवा में तैरने सा अनुभव देता है. सामने खूबसूरत प​हाड़ियों का नज़ारा और हवा में आप, इसे जन्नत नहीं तो क्या कहेंगे आप?

सुबह उठते ही अगर ये नज़ारे मुक़र्रर हों, तो कौन बिस्तर पर रहना चाहेगा. 

 कुछ अद्भुत और कल्पना से परे बनने की तैयारी में है. 

 कुछ न कहो, बस महसूस करो इस जन्नत को. 

 यहां से सब कुछ इतना शांत और अलौकिक लगता है. 

 जन्नत ख़ुद को हमेशा से नज़रंदाज़ करती आई है, उसे पता नहीं वो कितनी लाजवाब है.

यहां बैठ कर दुनिया में किसी चीज़ की कमी नहीं लगेगी. 

 ये बादल ऐसे ही यहां मंडराते रहते हैं, या इनका कोई मकसद है? 

 ज़मीन स लेकर आसमां तक तराशी कुदरत की ये नक्काशी.

Article Source- Dezeen

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे