इन 20 शानदार तस्वीरों के ज़रिए जयपुर के वर्ल्ड फ़ेमस ‘आमेर फ़ोर्ट’ की ख़ूबसूरती को निहारिये

J P Gupta

राजस्थान ऐतिहासिक क़िलों और महलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. जयपुर का ‘आमेर क़िला’ विश्व धरोहर स्थल के तौर पर भी काफ़ी मशहूर है. इसे ‘अंबर क़िला’ या ‘अंबर पैलेस’ भी कहा जाता है. इसकी ख़ूबसूरती को निहारने हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक जयपुर आते हैं. इस ऐतिहासिक क़िले की कुछ दिल को छू जाने वाली तस्वीरों के साथ हम आपको इस क़िले से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे.

आमेर के क़िले की ख़ूबसूरती को अपने अंदर समेटे इन तस्वीरों को देखने के आपका भी मन यहां जाने का न करने लगे तो कहना. 

1. ‘आमेर फ़ोर्ट’ जयपुर सिटी से 11 किमी. दूर अरावली की पहाड़ी पर बना है.   

theculturetrip

2. ‘आमेर फ़ोर्ट’ 16वीं सदी में राजा मान सिंह के समय में बनना शुरू हुआ था. 

theculturetrip

3. राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम के काल में भी इसका निर्माण बंद नहीं हुआ था. 

theculturetrip

4. ‘आमेर फ़ोर्ट’ को बनने में क़रीब 100 साल लगे थे. इसलिए कहते है ंकि ये दो शताब्दियों में बना है.

theculturetrip

5. इस विशाल क़िले का नाम ‘अंबा माता’ के नाम पर रखा गया था. 

theculturetrip

6. क़िले में दीवान-ए-ख़ास, दीवान-ए-आम और सुख निवास जैसे कक्ष भी हैं. 

theculturetrip

7. इस क़िले का निर्माण ख़ासतौर पर शाही परिवार के रहने के लिए किया गया था. 

theculturetrip

8. इस क़िले के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर और सफ़ेद संगमरमर के पत्थर का प्रयोग हुआ है. 

theculturetrip

9. इस क़िले में एक तरफ बड़े-बड़े गलियारे नज़र आते हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां संकरी गलियां भी है.

theculturetrip

10. मुग़ल और राजपूताना स्थापत्य कला का ये बेजोड़ नमूना है. 

theculturetrip

11. आमेर क़िले के ठीक सामने ‘माओटा’ नामक झील बनी है जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देती है. 

theculturetrip

12. इस क़िले के अंदर ‘माता शिला देवी’ का मंदिर है. इसकी मूर्ती बांग्लादेश से लाए गए एक पत्थर से बनाई गई थी. 

theculturetrip

13. इस मंदिर का निर्माण राजा मानसिंह ने करवाया था. 

theculturetrip

14. क़िले में एक शीश महल भी है. इसमें कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है. 

theculturetrip

15. शीश महल में शीशे ऐसे लगाए गए हैं कि दीये (लाइट्स) जलते ही पूरा महल रौशन हो उठता है. 

theculturetrip

16. इस क़िले से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा सा क़िला भी है. इसका नाम जयगढ़ क़िला है. 

theculturetrip

17. जयगढ़ क़िले को सुरंग द्वारा आमेर क़िले से जोड़ा गया है. युद्ध छिड़ जाने पर इसे राजा को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. 

theculturetrip

18. आमेर के क़िले में राजा-महाराजा जहां से प्रवेश करते थे उसे गणेश पोल कहते हैं. ये क़िले का मुख्य प्रवेश द्वार है. 

theculturetrip

19. साल 2013 में आमेर फ़ोर्ट को यूनेस्को द्वारा ‘विश्व धरोहर स्थल’ की मान्यता दी गई थी.

theculturetrip

20. क़िले के अंदर पर्यटकों के लिए एक बाज़ार भी लगता है. यहां आप मोतियों से बनी चीज़ें और हस्तशिल्प के नायाब नमूने ख़रीद सकते हैं.

theculturetrip

 तो कब जा रहे हैं आमेर फ़ोर्ट के दर्शन करने?

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका