Success Story Of Brand Gucci: यो यो हनी सिंह और बादशाह के गानों में Gucci ब्रांड का नाम तो ख़ूब सुना होगा. गानों से लगता है कि यार ये तो बड़ा महंगा और अमीरों का ब्रांड है और है भी. मगर इसके ब्रांड बनने की कहानी ज़मीन से जुड़े एक आदमी से ही जुड़ी है. जिस Gucci के कपड़े आज हज़ारों-लाखों के मिलते हैं उसे एक लिफ़्टमैन और कुली ने 1921 में शुरू किया था, जिनका नाम Guccio Gucci था.
चलिए, जानते हैं कि एक लिफ़्टमैन और कुली का काम करने वाले शख़्स के दिमाग़ में इतना बड़ा ब्रांड बनाने का फ़ितूर कैसे आया?
Success Story Of Brand Gucci
ये भी पढ़ें: पुराने टॉय ट्रेन और रेडियो रिपेयर करने वाले शख़्स ने कैसे बना दिया Bose Music System, जान लो
दरअसल, 1897 में Guccio ने फ़्लोरेंस छोड़ दिया और वो लंदन शिफ़्ट हो गए वहां के Savoy Hotel में काम करने लगे. होटल में काम करने के दौरान वो गैस्ट के सामान को चढ़ाते-उतारते थे, तभी उन्होंने लोगों के फ़ैशन सेंस को समझा. चार साल के लिए, उन्होंने एक यूरोपीय रेल कंपनी Compagnie des Wagons-Lits के लिए काम किया, जो Leisure Travel में माहीर थी. यहां Guccio ने अमीर लोगों की लाइफ़स्टाइल को समझा. वर्ल्ड वॉर 1 के बाद, उन्होंने बढ़िया सामान बनाने वाले Franzi के साथ काम किया.
कुछ समय के लिए एक फ़ैशन कंपनी में काम किया, जहां आने-जाने वाले कस्टमर्स की पसंद से वो काफ़ी प्रभावित होने लगे बस यहीं से ही उन्होंने अपना फ़ैशन लेबल शुरू करने की सोची. इसी कंपनी में काम करते हुए Guccio ने फ़ैशन की बारीकियों को जाना और समझा फिर इसके बाद 1921 में इटली के फ्लोरेंस (Florence) में Gucci के नाम से अपना ब्रांड लॉन्च कर दिया, जिसमें इम्पोर्टेड लेदर के सामान बेचने की शुरुआत की गई. हालांकि, Gucci की शुरुआत इटली से हुई थी, लेकिन इसका फ़ैशन पूरा लंदन से प्रभावित था.
Gucci की शुरुआत एक सामान्य ब्रांड को तौर पर ही हुई थी, लेकिन 1953 एलिज़ाबेथ टेलर की फ़ोटो सामने आई, जिसमें वो बांस से बने बैग को पकड़े हुए थीं. Guccio को पहचान तो मिली, लेकिन 1953 में उनकी मौत हो गई फिर इनका बिज़नेस इनके परिवार वालों ने संभाला. 1961 में अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जैकलीन कैनेडी (Jacqueline Kennedy Onassis) को Gucci बैग लिए देखा गया तब इस बैग का नाम ‘द जैकी’ (The Jackie Bags) रख दिया गया. इस तरह धीरे-धीरे ये ब्रांड सेलिब्रिटीज़ से जुड़ने लगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की छोटी सी ‘पंसारी की दुकान’ कैसे बनी लोगों के घर का ब्रांड, जानिए
एक वक़्त ऐसा भी था, जब बिज़नेस के लिए आपस में लड़ाइयां शुरू हुई उस वक़्त कंपनी दिवालिया होने के कगार पर आ गई थी. इसके बाद, कंपनी की स्थिति सुधारने के लिए 1981 में इन्होंने Flora Print पर अपना पहला Ready To Wear कलेक्शन लॉन्च किया. इस प्रिंट को लोगों ने पसंद किया. मगर कंपनी की दिवालिया स्थिति को सुधारने के लिए कंपनी ने एक अहम फॉैसला लिया और डिज़ाइनर Tom Ford को कंपनी में शामिल किया.
टॉम ने कंपनी में कुछ ज़रूरी बदलाव किए, जिससे Gucci को फिर से मार्केट में पहनाच मिलने लगी. इस कंपनी की 2 लाख 43 हजार Genius Jeans बिकी, जिसके चलते इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book Of World Record) में दर्ज हुआ. 90 के दशक में ये दुनिया की सबसे महंगी जींस थी.
आपको बता दें, मौजूदा समय में कंपनी की ब्रांड वेल्यू 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.