Success Story Of Dell: आज के समय में कम्प्यूटर कंपनीज़ में लोग HP, Acer, Lenovo के साथ-साथ Dell पर ख़ूब भरोसा करते हैं. ये सभी कंपनियां आज मार्केट में अपना नाम बना चुकी हैं, लेकिन इन सबके ब्रांड बनने की पीछे कोई न कोई कहानी है, जो आज के युवाओं को प्रभावित करती है. ऐसी ही सफलता और प्रेरणादायक कहानी है, Dell की. इसको 23 फरवरी, 1965 को अमेरिका के टेक्सास में जन्में माइकल डेल ने बनाया था. इस कंम्प्यूटर का इजात माइकल की जिज्ञासा के चलते हुआ था क्योंकि उन्हें ये एक जादुई बक्सा लगता था, जो सारे काम करता है.
आइए जानते हैं, आख़िर माइकल डेल सबसे कम उम्र के CEO कैसे बनें और उन्होंने Dell को कैसे इन बुलंदियों तक पहुंचाया?
Success Story Of Dell
ये भी पढ़ें: कहानी उस लिफ़्टमैन की, जिसने अपने फ़ैशन सेंस से बना दिया Luxury Brand Gucci
माइकल की मां एक हाउसवाइफ़ थीं और पिता स्टॉक मार्केट में काम करते थे. इनके माता-पिता चाहते थे कि, माइकल डॉक्टर बनें, लेकिन माइकल का दिल और दिमाग़ कंप्यूटर में लगा था, उन्होंने स्कूल के दौरान ही Apple के कम्प्यूटर के पार्ट्स को पहले अलग-अलग किया और फिर रीअसेम्बल कर दिया. इसलिए वो पढ़ाई नहीं, बल्कि बिज़नेस करना चाहते थे, जबकि वो Austin की University of Texas में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.
Britannica के अनुसार, 1984 में माइकल डेल (Michael S. Dell) ने एक हज़ार डॉलर से कंप्यूटर का बिज़नेस शुरू किया, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज छोड़ दिया. कंपनी को PC’s Limited के नाम से रजिस्टर कराया. शुरुआत में माइकल ने हॉस्टल के एक रूम से कंप्यूटर असेंबल करना शुरू किया और इसे सफलता भी मिली. 1985 में माइकल ने अपनी कंपनी में पहला Turbo PC बनाया, जिसको माइकल ने डिज़ाइन किया था. इन्हें बेचने के लिए माइकल ने विज्ञापनों और मेल-ऑर्डर कैटलॉग का माध्यम चुना. माइकल की सभी नीतियां मार्केट और ग्राहक दोनों के लिए सटीक थीं, जिसके चलते कंपनी ने दिन पर दिन तरक्की करना शुरू कर दिया. इसके बाद, 1988 में कंपनी का नाम PC’s Limited से बदलकर Dell Computer Corporation कर दिया गया.
माइकल डेल ने ख़ुद के नाम को चुना और उसे एक ब्रांड बनाया. इतना ही नहीं पब्लिक इश्यू के ज़रिए 80 मिलियन डॉलर की रकम इकट्ठा की, जिससे उन्होंने अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाया. माइकल का बिज़नेस इतना चला कि, साल 1992 में महज़ 27 साल की उम्र में माइकल दुनिया के सबसे कम उम्र के CEO बन गए और Dell दुनिया की 500 नामी गिरामी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई.
ये भी पढ़ें: पुराने टॉय ट्रेन और रेडियो रिपेयर करने वाले शख़्स ने कैसे बना दिया Bose Music System, जान लो
कंप्यूटर के बाद साल 1996 में उन्होंने सर्वर लॉन्च किया साथ ही होम एंटरटेनमेंट सिस्टम और पर्सनल डिवाइस भी बनाना शुरू किया. आपको बता दें, माइकल डेल ने न्यूयॉर्क, लंदन सहित कई देशों में Dell के ऑफ़िस खोले और प्रोफ़ेशनल्स को जॉब दी, जिसके बाद उन्होंने कंपनी को ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत की.