घड़ी डिटर्जेंट: कानपुर का वो ब्रांड जिसे दो भाईयों की मेहनत ने पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया

Akanksha Tiwari

‘पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें’ 

इसी टैग लाइन के साथ दशकों पहले घड़ी डिटर्जेंट मार्केट में आया था. लोगों ने पहले घड़ी डिटर्जेंट को इस्तेमाल किया और विश्वास आज तक क़ायम है. वैसे जितना बेहतरीन घड़ी डिटर्जेंट है, उतनी ही दिलचस्प इसके बनने की कहानी भी है. घड़ी डिटर्जेंट की शुरुआत कानपुर के दो भईयों मुरली बाबू और बिमल ज्ञानचंदानी ने की थी. 

ये भी पढ़ें: 80 रुपये उधार लेकर 7 सहेलियों ने की थी लिज्जत पापड़ बनाने की शुरुआत, अब है करोड़ों का टर्न ओवर 

brownbag

मुरली बाबू और बिमल ज्ञानचंदानी कानपुर के रहने वाले हैं. दोनों के जीवन की शुरुआत कानपुर के शास्त्री नगर से हुई. भाईयोंं ने फजलगंज फ़ायर स्टेशन के पास डिटर्जेंट की एक फ़ैक्ट्री खोली. फजलगंज की ये फ़ैक्ट्री भले ही छोटी थी, पर भाईयों के अरमान बड़े थे. इसके साथ ही मेहनत और जुनून साथ लेकर चले थे. दोनों ने शहर में श्री महादेव सोप इंडस्ट्री नाम से फ़ैक्ट्री तो खोली, लेकिन काफ़ी समय तक काम नहीं चला.

ये भी पढ़ें: वो 10 भारतीय ब्रांड्स जिन्होंने सालों से हिंदुस्तानियों के दिलों में कायम कर रखा है विश्वास

ssl

इतने समय में आम इंसान हार मान जाता है. पर ये दोनों भाई डटे रहे. मुरली बाबू और बिमल ज्ञानचंदानी ने यूपी में अपने डिटर्जेंट की ब्रांडिंग तेज़ करी. घड़ी के सामने निरमा और व्हील जैसे बड़े ब्रांड थे. ऐसे में उन्हें पछाड़ कर आगे निकलना आसान नहीं था. ऐसे में उन्होंने घड़ी को जनता के सामने अलग तरह से पेश किया.  

amarujala

अमूनन डिटर्जेंट पीले या नीले रंग के होते थे, पर उन्होंने सफ़ेद रंग का सर्फ़ बनाया. घड़ी की क्वालिटी अच्छी थी और दाम कम. सबसे ख़ास थी घड़ी की टैगलाइन. मुरली बाबू और ज्ञानचंदानी ने ‘पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें’ टैगलाइन के साथ घड़ी को मार्केट में उतारा और वो सुपरहिट हुई. व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बनाने के बाद बाक़ी राज्यों में पैर फ़ैलाया.  

tosshub

इसके साथ ही उन्होंने विक्रेताओं को कमीशन देना भी शुरू किया. देखते ही देखते घड़ी मीडिल क्लास फ़ैमिली के बीच एक लोकप्रिय ब्रांड बन गया. इसके बाद शायद ही कोई घर बचा, जहां लोगों ने घड़ी पर भरोसा नहीं किया. 2005 में कंपनी का नाम बदलकर RSPL कर दिया गया है. अब घड़ी ग्रुप देश-दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 

pobara

कभी एक छोटी सी फ़ैक्ट्री चलाने चलाने वाले भाई आज 12 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा संपत्ति के मालिक हैं. घड़ी सदियों से लोगों को कम दाम में अच्छा डिटर्जेंट दे रहा है. इसलिये आज तक लोगों का फ़ेवरेट बना हुआ है. इस कहानी से यही सीख मिलती है कि धैर्य और मेहनत ही इंसान को कामयाब बनाती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका