सनी लियोनी की ये 7 महंगी चीज़ें साबित करती हैं कि उनकी लाइफ़स्टाइल क्वीन से कम नहीं है

Vidushi

Sunny Leone Expensive Things: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने जब से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी है, तब से वो अपने चार्म और एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. सब जानते हैं कि एडल्ट एंटरटेनमेंट स्टार से बॉलीवुड दीवा बनने तक का उनका सफ़र बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन वो कहते हैं न कि अगर आप अपने सपनों को पाने की जीतोड़ मेहनत करें तो ज़िंदगी में कुछ भी मुमकिन है. आज सनी एक सक्सेसफ़ुल एक्ट्रेस तो हैं ही, साथ ही वो अपनी फ़ैमिली के साथ एक लग्ज़ीरियस लाइफ़ भी जी रही हैं. 

तो चलिए आज हम आपको सनी लियोनी की उन 7 चीज़ों के बारे में बताएंगे, जिनके प्राइस सुनकर आपका कलेजा मुंह तक आ जाएगा. (Sunny Leone Expensive Things)

forbesindia

Sunny Leone Expensive Things

1- मुंबई में 3 BHK का फ़्लैट

सनी लियोनी को मायानगरी मुंबई में अपने लिए घर लेने में भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उनके लिए मुंबई में घर लेना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं था. लेकिन उस दौरान एक्ट्रेस सेलिना जेटली उनकी मदद को आगे आईं. उन्होंने अपना घर सनी को बेच दिया, क्योंकि वो सिंगापुर अपनी फ़ैमिली के साथ शिफ़्ट हो रही थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक नया फ़्लैट खरीदा था. उनका नया घर अंधेरी में अरेबियन सी के पास है. इसकी क़ीमत 16 करोड़ रुपये के क़रीब है. 

dnaindia

2- LA कैलिफ़ोर्निया में बंगला

सनी लियोनी कैलिफ़ोर्निया में भी एक आलीशान बंगले की मालकिन हैं. इसमें 5 बेडरुम, एक स्विमिंग पूल, एक गार्डन एरिया, एक थिएटर और एक सिटिंग एरिया है. यानि वो सभी चीज़ें जो एक घर में लग्ज़री एड करती हैं, वो आपको एक्ट्रेस के कैलिफ़ोर्निया वाले बंगले में मिल जाएंगी. उनका घर किसी सपनों के महल से कम नहीं लगता है. इसकी क़ीमत 19 करोड़ रुपये के क़रीब है. 

herzindagi

3- ऑडी A5

सनी लियोनी को हमेशा से महंगी गाड़ियों का शौक रहा है. उन्होंने साल 2017 में ऑडी A5 जैसी लैविश कर ख़रीदी थी. जब भी वो इस गाड़ी से मुंबई की सैर करती दिखाई देती हैं, लोगों की नज़रें उनके साथ-साथ उनकी गाड़ी पर भी आ टिकती हैं. उनकी ये गाड़ी सभी रोड पर चलने के लिए एक परफ़ेक्ट चॉइस है. इसकी क़ीमत 55 लाख़ रुपये है. (Sunny Leone Expensive Things)

audi-mediacenter

ये भी पढ़ें: किसी बॉलीवुड फ़िल्म की लव स्टोरी जैसी ही है सनी लियोन और डेनियल वेबर की Cute Love Story

4- Maserati Ghibli

इस कार को सनी को उनके पति डेनियल वेबर ने उन्हें गिफ्ट किया था. वो इस कार से अक्सर शहर में ट्रेवल करते हुए देखी जाती हैं. कार 3.0 लीटर के ट्विन टर्बो और V6 इंजन से लैस है. ये मात्र 5.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. ये 1.4 करोड़ रुपये के हाई-फ़ाई प्राइस के साथ आती है.

carandbike

5- BMW 7 सीरीज़

सनी लियोनी के पास एक से एक बढ़िया कार कलेक्शन है. उनके पास स्टाइलिश और पॉवरफ़ुल कार BMW 7 सीरीज़ है. इस कस्टम मॉडल में मसाज के लिए भी सीट है. इसका इंजन 272 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पावर के लिए 3-लीटर का टॉप ऑफ-द-लाइन TFSI V6 सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है. कार का प्राइस 75 लाख रुपये के आसपास है.

theemergingindia

ये भी पढ़ें: महंगी-महंगी चीज़ों को शौक़ रखने वाले हार्दिक पांड्या की इन 6 चीज़ों की क़ीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

6. स्टारस्ट्रक

काफ़ी कम लोग ये बात जानते होंगे कि सनी लियोनी का एक अपना कॉस्मेटिक ब्रांड ‘स्टारस्ट्रक’ के नाम से भी है. ये उनकी एक Online App है, जिस पर जाकर आप कॉस्मेटिक के सारे प्रोडक्ट्स एक सही रेट पर ख़रीद सकते हैं. मौजूदा समय में इस ब्रांड की वैल्यूएशन 85 करोड़ रुपये के क़रीब है.

adgully

7. LUST

कॉस्मेटिक ब्रांड के अलावा सनी लियोनी ‘LUST‘ नाम के एक परफ्यूम ब्रांड की मालकिन भी हैं. इसकी काफ़ी अच्छी सेल्स है और ये ग्लोबली भी काफ़ी हिट है. इस पूरी ब्रांड की नेटवर्थ 65 करोड़ रुपये है और इसकी ब्रांच कई देशों में फ़ैली हुई हैं.

socialnews.xyz

सनी लियोनी की रईसी का कोई जवाब नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल