बिपाशा बासु, शिल्पा शेट्टी और पूनम पांडे की तर्ज़ पर अब सनी लिओनी भी अपनी वर्कआउट DVD निकालने वाली हैं. बस फ़र्क ये होगा कि सनी आपसे ऐसी एक्सरसाइज़ करवाएंगी जिसके लिए जिम मशीनों की ज़रुरत नहीं है. इसलिए सनी ने एक वीडियो भी रिलीज़ किया है जिसे वो ‘Workout Song’ कह रही हैं.
सनी के हिसाब से बॉलीवुड अदाकाराओं में सबसे फिट प्रियंका चोपड़ा हैं और अदाकारों में ह्रितिक रौशन. सनी की भविष्य में कई फ़िल्में आने वाली हैं जिसमें से सेक्स कॉमेडी ‘मस्तीज़ादा’ जल्द रिलीज़ होगी.
तो अब सनी का ये वर्कआउट वीडियो देखिये और फिट होने के लिए तैयार हो जाइए.