छत्तीसगढ़ का ये शख़्स ‘नारियल के खोल’ से बर्तन बनाकर दे रहा है ‘Say No To Plastic’ का संदेश

Nripendra

Chhattisgarh Man Making Utensils From Coconut Shell: इस बात से सभी परिचित हैं कि प्लास्टिक का इस्तेमाल न सिर्फ़ पर्यावरण बल्कि इंसानों व अन्य जीवों के लिए भी घातक है. इसके बावजूद विश्व की एक बड़ी जनसंख्या इसका इस्तेमाल कर रही है. भारत की बात करें, तो यहां शहरों में प्लास्टिक का ढेर कहीं भी देखने को मिल जाएगा. कुछ जगहों पर तो आपको प्लास्टिक के पहाड़ (डंपिग ज़ोन में प्लास्टिक का बड़ा ढेर) नज़र आ जाएंगे. जानकर हैरानी होगी कि प्लास्टिक ज़मीन में आसानी से नष्ट नहीं होती है, बल्कि इसकी बाइओडिग्रेड्डबल प्रक्रिया को क़रीब 450 वर्ष से ज़्यादा लग जाते हैं. 


ऐसे में हम से कुछ लोग जो पर्यावरण को बचाने में काम में लगे हैं, प्लास्टिक के विभिन्न विकल्प (Alternative to Plastic) लेकर सामने आते रहते हैं, जैसे बांस का इस्तेमाल कर ज़रूरी बर्तन बनाना. वहीं, जूट का इस्तेमाल कर बैंग बनाना आदि. 

वहीं, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने प्लास्टिक का एक जबरदस्त इको फ़्रेंडली विकल्प तैयार किया है और वो है नारियल के खोल से बर्तन बनाना. आइये, जानते हैं इनकी पूरी कहानी.
  

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं पूरा आर्टिकल 

नारियल के खोल से बर्तन

indiatimes
indiatimes

Chhattisgarh Man Making Utensils From Coconut Shell: हम जिस शख़्स की बात कर रहे हैं उनका नाम है सुरेंद्र बैरागी, जो छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं. सुरेंद बैरागी कई सालों से प्लास्टिक के खिलाफ़ जंग छेड़ दी है और वो ये काम नारियल के बर्तन बनाकर कर रहे हैं. जिन नारियल के खोल को हम नारियल खाने या उसका पानी पीने के बाद फ़ेंक देते हैं, उससे सुरेंद्र बैरागी कई तरह के बर्तन बना रहे हैं. वो नारियल के खोल से चाय पीने वाला कप, चम्मच, कटोरी व जग जैसी चीज़ें बना रहे हैं. उनकी इस पहल की जमकर तारीफ़ की जा रही है.   

परिवार भी कर रहा है सहयोग  

thebetterindia

Chhattisgarh Man Making Utensils From Coconut Shell: एक फ़ैक्ट्री में क्लर्क के रूप में काम करने वाले सुरेंद्र बैरागी अकेले नहीं हैं इस काम में बल्कि इस काम में उनका परिवार पूरा सहयोग दे रहा है. सुरेंद्र बैरागी की पत्नी पुरानी चादर व उपयोग में न आने वाले कपड़ों से थैला सिलने का काम करती हैं और सुरेंद्र, उनके बच्चे और मित्र बाज़ार में इन्हें बांट कर आ जाते हैं. साथ ही वो वहां लोगों से अनुरोध करते हैं कि वो प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें.   

ये भी पढ़ें: ये हैं प्लास्टिक मैन ऑफ़ इंडिया, प्लास्टिक के कचरे से सड़क बनाने की खोज निकाली है तकनीक़

प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हुए

indiatimes

Chhattisgarh Man Making Utensils From Coconut Shell: सुरेंद्र ये काम 15 अगस्त 2019 से कर रहे हैं. इस बारे में बताते हुए वो कहते हैं कि वो और उनकी पत्नी टीवी देख रहे थे और टीवी पर प्रधानमंत्री का भाषण आ रहा था. जिसमें वो प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे थे. साथ ही ये भी कहा कि पॉलिथिन का इस्तेमाल न करें, इसकी जगह कपड़ों के बैग का प्रयोग करें. साथ ही दुकानदारों से भी कहें कि वो भी प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. 


प्रधानमंत्री से दोनों इतने प्रभावित हुए कि दोनों ने उसी दिन से ठान लिया कि वो प्लास्टिक के खिलाफ़ जंग छेड़ देंगे. सुरेंद्र की पत्नी ने उसी दिन 60 कपड़ों के बैग तैयार किए और दोनों मिलकर उन्हें बाज़ार में बांट कर आए.

मुझे पता है कि मैं अकेले पूरे शहर को प्लास्टिक मुक्त नहीं करा सकता हूं, लेकिन अपने स्तर पर एक प्रयास तो कर ही सकता हूं.

-सुरेंद्र बैरागी

बांट रहे हैं फ़्री में बर्तन  

indiatimes

सुरेंद्र बैरागी न सिर्फ़ नारियल के खोल से बर्तन बना रहे हैं बल्कि एक बर्तन बैंक भी चलता हैं, जिसके अंतर्गत वो शादी में इस्तेमाल के लिए मुफ़्त में बर्तन मुहैया कराते हैं, ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम किया जाए.

ये भी पढ़ें: कभी सोचा है कि प्लास्टिक से बनी डेली यूज़ की इन 13 चीज़ों को Decompose होने में कितने साल लगते हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे