अक्षय के घर की खूबसूरती के क्या कहने, समुद्र की लहरें भी हर रोज़ इसे सलाम करती हैं

Pratyush

अक्षय कुमार को लोगों के दिलों पर राज़ करने की कला आती है. कुछ ऐसी ही कला उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना में भी है. एक्टिंग की दुनिया से दूर अब ट्विंकल इं​टीरियर डेकोरेशन से लोगों का दिल जीत रही हैं. हाल ही में अक्षय के घर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

 

कला के लिए ट्विंकल का कितना प्यार है, वो आपको इनका जुहू वाला घर देखने पर पता लग जाएगा. कंटेम्पररी आर्ट, फैमिली फोटोग्राफ्स और पेंटिंग का समन्वय किसी का भी दिल जीत लें.

 

ट्विंकल की ‘The White Window’ नाम की इं​टीरियर डेकोरेशन कंपनी भी है. अपने काम के लिए ​जुनून, ट्विंकल के घर में साफ झलक रहा है. यहां मौजूद हर एक चीज़ उनके द्वारा ही पसंद की गई है.

 

कुछ समय तक अक्षय का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर ही रहता था, लेकिन बाद में बच्चों की डिमांड को पूरा करते हुए पहला फ्लोर बच्चों के लिए बन गया.

 

ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, किचन है और फर्स्ट फ्लोर पर बेडरूम, ट्विंकल का आॅफिस और बालकनी है.

 

 

ट्विंकल को इंटीरियर डेकोरेशन के अलावा आम के पेड़ का भी शौक है. वो किसी भी घर में रहें, वहां एक आम का पेड़ ज़रूर होता है और यहां भी है.

 

अक्षय के परिवार के सुकून के आड़े कोई नहीं आता. चारों तरफ प्रकृति से घिरा अक्षय का घर जब नज़रें उठा कर देखता है तो सामने समुद्र की लहरें उन्हें सलाम कर के निकल जाती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”