सोशल मीडिया पर अपने डोले-शोले से चर्चा में आने वाले ये अंकल आखिर हैं कौन?

Vishu

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के एक अंकल जी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल अधेड़ उम्र में दाखिल हो चुके इस शख़्स की फ़िटनेस ऐसी है, जिसे देखकर अच्छा खासा गबरु जवान आदमी शर्मा जाए.

पाकिस्तान के इकबाल सेठी 60 साल के हैं, लेकिन फ़िटनेस को लेकर वे आज भी बेहद पैशनेट हैं. 

उन्होंने 2015 में नेशनल मास्टर्स पावर लिफ़्टिंग चैंपियनशिप जीती थी.

इकबाल इसके अलावा लालामुसा में सेठी जिम नाम का एक हेल्थ क्लब भी चलाते हैं. सोशल मीडिया पर इकबाल अपने बलशाली Biceps को लेकर काफ़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

कई लोग तो इस शख़्स की मास्टर रोशी से भी तुलना कर रहे हैं. मास्टर रोशी मशहूर एनिमेटेड सीरीज़ ड्रैगन बॉल ज़ी में गोकू के ताकतवर गुरु की भूमिका में थे. 

गौरतलब है कि इस शख़्स से पहले पाकिस्तान के एक चायवाले की तस्वीर भी वायरल हो गई थी, जिसके बाद उस व्यक्ति की किस्मत ही बदल गई थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका