बात जब भी आगरा शहर की होती है लोगों के ज़हन में ताजमहल का नाम ज़रूर आता है. क्या करें बनाने वाले ने इतनी ख़ूबसूरत चीज़ जो बनाई है. कहते हैं कि हिंदुस्तान की इस ख़ूबसूरत निशानी को बनाने में कई साल और बहुत सारे पैसे लगे थे. लेकिन जब ताजमहल बन कर तैयार हुआ, तो दुनिया देखती रह गई.
.ये भी पढ़ें: आगरा ने देश को दिये हैं ये 7 जाने-माने चेहरे, जिस पर शहरवासियों को गर्व होना चाहिये
हांलाकि, ताजमहल का एक दूसरा सच भी है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. वैसे तो इतिहास के पन्नों में शाहजहां के ताजमहल को लेकर कई बातें लिखी गई हैं और उन्हीं में एक सच हम भी आपसे शेयर करने जा रहे हैं. कई बार लोगों को कहते सुना है कि ताजमहल के मुख्य हाल की छत पर एक छेद है. छोटा सा दिखने वाला ये छेद मुमताज के मक़बरे के ठीक ऊपर बना हुआ है.
इस छेद को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते आये हैं. किसी का कहना है कि ताजमहल के निर्माण कार्य के दौरान कारीगरों ने ये छेद जानबूझ कर किया था, ताकि उससे पानी टपके और उसमें दोष आ जाये. कारीगर ऐसा इसलिये कर रहे थे, क्यों उन्हें पता चल गया गया था कि ताजमहल का निर्माण कार्य पूरा होते ही शाहजहां उन्हें अलग कर देंगे.
ये सच है या मिथक?
इसलिये अगली बार आपसे कोई इस तरह की बातें करता नज़र आये, तो उसे सच ज़रूर बताइयेगा. कई बार ऐसा होता है कि हम बिना सच जाने सुनी-सुनाई बातों पर यकीन करते रहते हैं और उसी को आगे बढ़ाते रहते हैं.