आख़िर ताजमहल के मुख्य हाल की छत पर क्यों है एक छोटा सा छेद, ये सच है या फिर कोई मिथक?

Akanksha Tiwari

बात जब भी आगरा शहर की होती है लोगों के ज़हन में ताजमहल का नाम ज़रूर आता है. क्या करें बनाने वाले ने इतनी ख़ूबसूरत चीज़ जो बनाई है. कहते हैं कि हिंदुस्तान की इस ख़ूबसूरत निशानी को बनाने में कई साल और बहुत सारे पैसे लगे थे. लेकिन जब ताजमहल बन कर तैयार हुआ, तो दुनिया देखती रह गई.  

easyvoyage

.ये भी पढ़ें: आगरा ने देश को दिये हैं ये 7 जाने-माने चेहरे, जिस पर शहरवासियों को गर्व होना चाहिये 

हांलाकि, ताजमहल का एक दूसरा सच भी है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. वैसे तो इतिहास के पन्नों में शाहजहां के ताजमहल को लेकर कई बातें लिखी गई हैं और उन्हीं में एक सच हम भी आपसे शेयर करने जा रहे हैं. कई बार लोगों को कहते सुना है कि ताजमहल के मुख्य हाल की छत पर एक छेद है. छोटा सा दिखने वाला ये छेद मुमताज के मक़बरे के ठीक ऊपर बना हुआ है.  

treebo

इस छेद को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते आये हैं. किसी का कहना है कि ताजमहल के निर्माण कार्य के दौरान कारीगरों ने ये छेद जानबूझ कर किया था, ताकि उससे पानी टपके और उसमें दोष आ जाये. कारीगर ऐसा इसलिये कर रहे थे, क्यों उन्हें पता चल गया गया था कि ताजमहल का निर्माण कार्य पूरा होते ही शाहजहां उन्हें अलग कर देंगे. 

rishusdesign

ये सच है या मिथक? 

ये बात कहीं से भी सच साबित नहीं की जा सकती है. जानकारों के मुताबिक, बारिश के दौरान ताजमहल की छत से पानी छेद की वजह से नहीं निकलता है. इसका कारण पसीना और श्वसन है, जिस वजह से ऐसा लगता है कि छेद से पानी निकल रहा है. यानि हमारी जांच के अनुसार, ये सिर्फ़ एक मिथक साबित होता है.  

blogspot

इसलिये अगली बार आपसे कोई इस तरह की बातें करता नज़र आये, तो उसे सच ज़रूर बताइयेगा. कई बार ऐसा होता है कि हम बिना सच जाने सुनी-सुनाई बातों पर यकीन करते रहते हैं और उसी को आगे बढ़ाते रहते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका