Starbucks की कॉफ़ी से ज़्यादा दिलचस्प है इसके Logo की अनकही कहानी

J P Gupta

यूं तो Starbucks पूरी दुनिया में अपनी कॉफ़ी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इनके आउटलेट्स में कई प्रकार के स्नैक्स से लेकर अलग-अलग तरह की ड्रिंक्स भी मिलने लगी हैं. धीरे-धीरे स्टारबक्स अपनी पहुंच दुनिया के हर शख़्स तक बनाने की कोशिश कर रहा है.

rd.com

बाकी चीज़ों को छोड़ भी दें तो इसकी काफ़ी के दीवाने आपको पुरी दुनिया में मिल जाएंगे. किसी को स्टारबक्स की ब्लैक कॉफ़ी पसंद है तो किसी को स्वीट कॉफ़ी. इसका ग्रीन कलर का लोगो देखते ही लोगों के मन इनके प्रोडक्ट्स को खाने-पीने की तलब जाग उठती है. इस कंपनी का Logo भी ख़ास है, लेकिन इसमें एक छोटी सी ग़लती भी है, क्या आपने कभी नोटिस की है?

ये भी पढ़ें: कॉफ़ी के 5 फ़ायदे उन पुरुषों के लिये जिनकी सुबह कॉफ़ी से शुरू होकर रात उसी पर ख़त्म होती है

Starbucks के लोगो का इतिहास

The Verge

Starbucks के लोगो में छुपी ग़लती के बारे में जानने से पहले जानते हैं कि इसके लोगो का इतिहास. स्टारबक्स के प्रतीक चिन्ह में जो स्त्री दिखाई देती है असल में वो एक जलपरी है, जिन्हें Siren कहा जाता था. ये ऐसी जलपरी होती थीं जो अपनी मधुर आवाज़/गाने के ज़रिये नाविकों को चट्टानी इलाकों की तरफ आकर्षित करती थीं. 

ये भी पढ़ें: फ़िल्टर कॉफ़ी पीकर चैन की सांस लेने वालों ये दक्षिण भारत की नहीं, यमन की देन है

Lippincott

स्टारबक्स के प्रवक्ता Tyler Krivich के अनुसार, Siren वाला ये लोगो कंपनी को कुछ समुद्र पर लिखी गई क़िताबों में मिला था. जबकि कंपनी का नाम लेखक Herman Melville की नॉवेल Moby Dick से लिया गया है. बीते कई सालों में इसके लोगो में कई बदलाव भी किए गए हैं. 1987 में इसके चिन्ह का रंग भूरे से हरा कर दिया गया. फिर 1992 में ये कुछ मॉर्डन हो गया और 2011 में इसका वर्तमान वाला लोगो बनाया गया.

rd.com

इस बार जलपरी को पूरी तरह बदल दिया गया और स्टारबक्स कॉफ़ी शब्द हटा लिया गया. जलपरी के बाल मॉर्डन हो गए और उसके चेहरा पहले से अधिक ख़ास हो गया. इसके चहरे में एक कमी है, जिसे ख़ुद स्टारबक्स का लोगो डिज़ाइन करने वालों ने ही बनाया है.  

rd.com

दरअसल, कंपनी का मानना है कि कुछ भी परफ़ेक्ट नहीं होता और अपूर्णता ही इंसानियत की निशानी है. इसलिए उन्होंने जलपरी के सीधे हिस्से में अधिक परछाई बना दी. हालांकि, इसे ऊपरी तौर पर देख पाना मुश्किल है, लेकिन अगर आप इसे गौर से देखेंगे को आपको ये समझ आ जाएगा. 

तो अगली बार जब आप Starbucks की काफ़ी लें तो उसके लोगो को ध्यान से देखना इसकी कमी आपको साफ़ नज़र आ जाएगी.   

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका