ताजमहल ही नहीं, मुग़ल सम्राट शाहजहां ने इन 5 ख़ूबसूरत ऐतिहासिक धरोहरों को भी बनवाया था

Akanksha Tiwari

‘शाहजहां’ वो मुग़ल शासक जिसने ‘ताजमहल’ के रूप में दुनिया का 7वां अजूबा दिया. जब-जब ताजमहल का ज़िक्र होता है. शाहजहां का नाम ख़ुद-ब-ख़ुद जुबां पर आ जाता है. शाहजहां का नाम आता है, तो ताजमहल की चर्चा होनी जायज़ है.  

शाहजहां ने सिर्फ़ ‘ताजमहल’ ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान को और भी कई ख़ूबसूरत धरोधर दी हैं. इन ऐतिहासिक धरोहरों ने न सिर्फ़ हिंदुस्तान को एक अलग़ पहचान दी, बल्कि पर्यटकों के घूमने लायक एक अच्छी जगह भी दी. चलिये जानते हैं वो कौन-कौन सी ऐतिहासिक इमारतें हैं जो शाहजहां की देन हैं.

1. लाल किला 

इस लिस्ट में पहला नाम दिल्ली के ‘लाल क़िले’ का आता है. लाल क़िला दिल्ली का टॉप टूरिस्ट प्लेस माना जाता है. हिंदुस्तान की आन-बान शान माना जाने वाले ‘लाला क़िले’ का निर्माण शाहजहां ने ही करवाया था.

holidify

2. जामा मस्जिद

दिल्ली की लोकप्रिय जामा मस्जिद भी शाहजहां ने ही बनवाई थी, जिसके लिये मुग़ल शासक ने 1 मिलियन डॉलर यानि कि उस ज़माने में क़रीब 7.34 करोड़ रुपये ख़र्च किए थे.

holidify

3. आगरा फ़ोर्ट 

ऐसा माना जाता है कि आगरा की आन, बान और शान ‘आगरा फ़ोर्ट’ अक़बर ने बनवाया था, लेकिन ऐसा नहीं है. ‘आगरा फ़ोर्ट’ को नये तरीक़े से बनवाने का श्रेय शाहजहां को जाता है.

traveltriangle

4. जामा मस्जिद, आगरा  

आगरा की जामा मस्जिद, दिल्ली की जामा मस्जिद जैसी लगती है. आगरा की इस ख़ूबसूरत मस्जिद को शाहजहां की बेटी जहांआरा के सम्मान में बनवाया गया था.  

trawell

5. मोती मस्जिद, आगरा फ़ोर्ट  

आगरा की ख़ूबसूरत ‘मोती मस्जिद’ भी शाहजहां ने बनवाई थी, जो अपनी ख़ूबसूरती के लिये काफ़ी मशहूर है.  

placeforvacations

शाहजहां की दी हुई ऐतिहासिक चीज़ों के बारे में तो हमने बता दिया. अब आप बताइये आप इनमें से कहां-कहां गये हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे