इन 24 तस्वीरों में देखिये भारत की Luxury Trains की ख़ूबसूरती और सुविधाओं की झलक

Kratika Nigam

ट्रेन का किराया सस्ता होने के चलते भारत में आधी से ज़्यादा आबादी ट्रेन से सफ़र करती है इसलिए चाहे लोअर क्लास , मिडिल क्लास या अपर क्लास यात्रा करने के लिए ट्रेन सभी की पहली चॉइस होती है. मगर क्या आप जानते हैं? कुछ लक्ज़री ट्रेनें हैं ऐसी हैं जिनमें सफ़र कर पाना सबके बस की बात नहीं है. इन ट्रेन्स का किराया हज़ारों में नहीं लाखों में हैं. साथ ही इनमें सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. ये रहीं इन Luxury Trains की तस्वीरें.

travelogyindia

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 5 सबसे आलिशान ट्रेन, इनकी ख़ासियत से लेकर किराए तक के बारे में जानिए

1. पैलेस ऑन व्हील्स

26 जनवरी 1982 को भारत में पहली लग्ज़री ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स चलाई गई, उस समय ये ट्रेन सिर्फ़ भारतीयों की ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों की भी पसंदीदा ट्रेन थी. इसमें 23 कोच,14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा-महारानी रेस्टोरेंट और एक रिसेप्शन कम बार कोच हैं. 

tripsavvy

इसमें 104 पर्यटक राजसी अंदाज़ में यात्रा कर सकते हैं. इससे आप दिल्ली, जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, आगरा और भरतपुर का सफ़र कर सकते हैं.

audleytravel

इसमें 23 कोच,14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा-महारानी रेस्टोरेंट और एक रिसेप्शन कम बार कोच हैं.

luxurytrainclub

ये इसका बेडरूम है यहां सोने के बाद नींद के साथ-साथ सपने भी बहुत अच्छे आएंगे. 

b-cdn

2. महाराजा एक्सप्रेस

IRCTC और ट्रैवल एजेंसी कॉक्स एंड किंग्स इंडिया के द्वारा चलाई गई महाराजा एक्सप्रेस, भारत की सबसे महंगी लग्ज़री ट्रेन है. इस ट्रेन की सुविधाओं और इंटीरियर के लिए इसे 2012, 2013 और 2014 में विश्व की सबसे लग्ज़री ट्रेन को पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.ये ट्रेन दिल्ली या मुंबई से चलकर आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है.

wp

ये इस ट्रेन का डायनिंग एरिया है.

the-maharajas

5 स्टार जैसी सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में 14 गेस्ट रूम, 43 केबिन, 20 डीलक्स केबिन, 18 जूनियर सूइट, 4 सूइट और मैजेस्टिक प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं.

dertouristik

हर केबिन में फ़ोन, एलसीडी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और बाथरूम भी है. 

smugmug

ये भी पढ़ें: फ़्लाइट की जगह दुनिया की इन 11 लग्ज़री ट्रेन्स से करें सफ़र, शाही सवारी कैसी होती है पता चल जाएगा

3. डेक्कन ओडिसी

महाराष्ट्र की यात्रा को सुखद और यादगार बनाने के लिए पैलेस ऑन व्हील्स की तरह बनी ये ट्रेन सही विक्लप है. इसका सफ़र मुंबई (बम्बई) से शुरू होता है और रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, गोवा, बेलगाम, कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, और अजंता-एलोरा की यात्रा करने के बाद वापस मुंबई ही आती है. इस ट्रेन को महाराष्ट्र सरकार और रेल मंत्रालय भारत सरकार दोनों मिलकर चलाते हैं. 

stackpathcdn

इस ट्रेन का शानदार इंटीरियर, टेस्टी खाना, सुविधाएं और इसकी बेहतरीन साइट्स आपके सफ़र का मज़ा दोगुना नहीं चार गुना कर देंगे.

theluxurytrainsofindia

इस ट्रेन की डायनिंग 5 स्टार होटल के डायनिंग से कम नहीं है.

journeywonders

इस ट्रेन के बेडरूम का इंटीरियर बहुत ही सुकूनभरा है और इसमेंसारी सुविधाएं मौजूद हैं.

memorableindia

4. द गोल्डन चैरियट

2008 में चलाई गई गोल्डन चैरियट साउथ इंडिया की लग्ज़री ट्रेन है. इस ट्रेन को इसकी सुख-सुविधाओं और यात्रियों के सत्कार के लिए जाना जाता है.

goldenchariot

5 स्टार सुविधाओं वाली इस ट्रेन में शाही कक्ष, बार, रेस्टोरेंट के साथ-साथ छोटा सा जिम और आयुर्वेद स्पा है.

thehindu

इस ट्रेन के हर कोच का नाम किसी ना किसी रियासत के नाम पर रखा गया है.

theluxurytrainsofindia

इतना ख़ूबसूरत इसका डायनिंग एरिया है. ये ट्रेन कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु से होकर गोवा तक का सफ़र तय करती है.

solitarywanderer

5. तेजस एक्सप्रेस

आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन मुंबई और गोवा का सफ़र तय करती है. इस ट्रेन में 20 कोच हैं और सबमें टी-कॉफ़ी वेंडिंग मशीनें, हर सीट पर एलसीडी और वाई-फाई की सुविधा है.

wikimedia

इस ट्रेन में 20 कोच हैं और सबमें टी-कॉफ़ी वेंडिंग मशीनें, हर सीट पर एलसीडी और वाई-फाई की सुविधा है.

financialexpress

22 नए फीचर्स वाली इस ट्रेन में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट हैं. 

assettype

इसमें आग और धुएं का पता लगाने और उसे रोकने वाला सिस्टम भी है.

ytimg

6. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

2009 में लॉन्च की गई इस ट्रेन को पैलेस ऑन व्हील्स 2 भी कहते हैं.

welt

इसमें इंडियन फ़ूड के साथ-साथ यूरोपीय, चाइनीज़ और कॉन्टिनेंटल फ़ूड भी सर्व किया जाता है. 

popsugar-assets

इसके अलावा इंडियन और इंटरनेशनल ब्रांड्स की स्प्राइट्स और वाइन की सुविधा भी है. इस ट्रेन में पैलेस ऑन व्हील्स से ज़्यादा स्पेस है.

stackpathcdn

ये इस ट्रेन का लग्ज़री केबिन है.

mds

कोरोना का क़हर कम हुआ है ख़त्म नहीं, इसलिए जाने की सोच रहे हैं तो पूरी सुरक्षा के साथ जाइएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका