अंतरिक्ष में इंसान के शरीर में होते हैं ये 8 बड़े बदलाव, एक आम इंसान तो इन्हें झेल ही नहीं सकता

Abhay Sinha

अंतरिक्ष में जाना हर किसी का सपना होता है. उन लोगों का भी जो पड़ोस की दुकान से सूजी तक लेने नहीं जाते. मगर अंतरिक्ष में जाना हलवा नहीं है. काफ़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. साथ ही, वहां पहुंचने के बाद कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. 

इसके पीछे वजह है कि अंतरिक्ष में जाने के बाद एक इंसान के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिनकी वजह से आपके शरीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी इंसान को अंतरिक्ष में जाने पर होते हैं. 

1. आंखें कमज़ोर हो जाती हैं.

brightside

ज़्यादा वक़्त तक अंतरिक्ष में रहने वाले एस्ट्रोनॉट्स ने विज़्युअल इम्पेरमेंट इंट्राकैनायल प्रेशर सिंड्रोम (VIIP) को रिपोर्ट किया है. इसमें आंखों की रौशनी नाटकीय रूप से कम हो जाती है. नासा ने इस विषय पर शोध किया है, लेकिन अभी तक इसका कोई ख़ास कारण पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: न दिन, न रात और ज़ीरो ग्रेविटी! कभी सोचा है अंतरिक्ष में कैसे सोते होंगे एस्ट्रोनॉट्स?

2. लंबाई बढ़ जाती है.

brightside

लंबाई बढ़ानी है, तो बॉस्केटबॉल कोट नहीं, स्पेस पहुंचो. अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होने के कारण इंसान की कुछ इंच तक लंबाई बढ़ जाती है.

3. रेडिएशन आपके स्वास्थ्य पर डाल सकता है बुरा प्रभाव

brightside

पृथ्वी पर पर्यावरण होता है, जिससे हम अंतरिक्ष से आने वाले रेडिएशन से बच जाते हैं. लेकिन स्पेस में इंसान के शरीर पर रेडिएशन पड़ता है जिससे स्वास्थ्य प्रभावित होता है. नासा इस पर रिसर्च भी कर रहा है, ताकि इस रेडिएशन के असर को कम किया जा सके. 

4. नाखून गिर सकते हैं. 

brightside

22 अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के बाद अपने नाखूनों गिरने की जानकारी दी. रिसर्च में पाया गया कि उनके दस्ताने की एक अजीबोगरीब डिज़ाइन नाखूनों पर दबाव डालती है, जिससे वे गिर जाते हैं. 

5. आपका अंदरुनी कान ऐक्सिलेरोमीटर के तौर पर काम करना बंद कर देगा.

brightside

इंसान का अंदरूनी कान एक एक्सेलेरोमीटर के रूप में काम करता है. जब हम गति में बदलाव का अनुभव करते हैं, तो ये हमें बीमार होने से बचाता है. जब इंसान अंतरिक्ष में होता है तो कहानी अलग होती है. हां ये छोटी डिवाइस टूट जाती है और अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचने के एक या 2 दिन तक अंतरिक्ष यात्रियों को मोशन सिकनेस का सामना करना पड़ता है.

6. शरीर में तरल पदार्थ की समस्या होगी.

brightside

गुरुत्वाकर्षण की कमी मानव शरीर के अंदर तरल पदार्थ के प्रवाह के तरीके में एक अजीबोगरीब बदलाव का कारण बनती है. मसलन, पृथ्वी पर तरल पदार्थ का प्रवाह शरीर के ऊपरी भाग से नीचे की ओर होता है, लेकिन अंतरिक्ष में इसका उलटा होता है. इसी कारण जब कुछ अंतरिक्ष यात्री वापस आते हैं तो वे ज्यादा गोल लगते हैं.

7. दिल सिकुड़ जाता है.

brightside

अंतरिक्ष में दिल भी बहुत से परिवर्तनों का अनुभव करता है. मसलन, ये कम रक्त पंप करता है और इसका आकार ज़्यादा गोलाकार हो जाता है. 

8. मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं.

brightside

अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में रहते हुए हर समय एक्सरसाइज़ करते रहनी पड़ती है. स्पेस के काफी लंबे दौरे के बाद उनकी मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. इसे एट्रोफ़ी कहते हैं. यही वजह है कि एस्ट्रोनॉट्स को हर रोज़ एक्सरसाइज़ करने के लिए प्रेरित किया जाता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका