घर बैठे गेम खेलकर लाखों रुपए कमाती हैं ये लड़कियां, लेकिन इस इंडस्ट्री की एक काली सच्चाई भी है

Vishu

कैसा हो अगर आपको पता चले कि आपको अपने आरामदायक सोफ़े पर बैठे रहना है और दिन भर गेम खेलना है और गेम खेलने पर आपको घरवालों की डांट नहीं, बल्कि लाखों रुपए मिलेंगे? जाहिर है, आप कहेंगे कि ये क्या पागलपन है. लेकिन आप इसे कुछ भी कहें, पर दुनिया में कई महिलाएं महज इसी प्रक्रिया के सहारे ही लाखों रुपए कमा रही हैं.

आपकी ये ड्रीम जॉब विदेशों में कई लड़कियों की हक़ीक़त है. जी हां, ये गेमर गर्ल्स अपने कमरे में आराम फ़रमाते हुए गेम खेलती हैं और सोशल मीडिया पर लाखों फ़ॉलोवर्स के चलते अच्छा पैसा बना लेती हैं.

ऐसी ही एक गेमर गर्ल चेल्सी अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के चलते लाखों रुपये कमाती हैं. उनके ट्विटर पर 350,000 फ़ॉलोवर्स है. उनके ये फ़ॉलोवर्स ट्विच नाम के प्लेटफॉर्म पर उनकी लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं.

इससे पहले मेडिसिन की दुकान चलाने वाली इस युवती का कहना था कि वे इतनी कमाई ऑनलाइन सबस्क्रिपशंस, विज्ञापनों के रेवेनयू और स्पॉन्सरशिप्स के सहारे कर लेती हैं. उन्होंने कहा कि कई लोग हज़ारों डॉलर कमाते हैं, लेकिन आजकल कुछ लोगों की कमाई मिलियन डॉलर्स में भी है.

उनका कहना था कि ये भी सच है कि उनकी कमाई हर महीने ऊपर-नीचे होती रहती है, लेकिन उनकी पिछली नौकरी की तुलना में ये बहुत ज़्यादा है.

हालांकि, इस इंडस्ट्री में काम करने वाली सभी युवतियों का अनुभव बहुत अच्छा भी नहीं रहा है. इन महिलाओं को ऑनलाइन ट्रोल्स की गालियों और मानसिक उत्पीड़न का भी शिकार होना पड़ता है. इस इंडस्ट्री में शामिल कैथलीन के मुताबिक, अक्सर उन्हें कुछ लोगों के भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ता है.

उनका कहना था कि इस इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग भी हैं, जो आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और आपको भद्दी आलोचना झेलनी पड़ती है. यहां तक कि इन महिलाओं के दोस्तों तक भी लोग सेक्शुअल तंज कसने लगते हैं.

उनका कहना था कि उनका वीडियो देखने वाले सभी लोग नकारात्मक हरकतें नहीं करते हैं. कई लोगों से तो उन्हें 5000 डॉलर टिप भी मिली है.

कैथलीन के मुताबिक, शायद ये पहली जनरेशन है, जो ऑनलाइन इतना पैसा कमा बना पा रही है. इससे पहले की पीढ़ियों के पास ये माध्यम नहीं था. गेमिंग इंडस्ट्री बूम पर है. ऐसे में इस इंडस्ट्री में कई और महिलाओं के आने की संभावनाएं बनी हुई हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे