500 करोड़ से ज़्यादा की वो 4 चीज़ें जिनको ख़रीदने का दम सिर्फ़ मुकेश अंबानी के पास है

Ishi Kanodiya

भारत ही नहीं मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. जो हमारी सैलरी वो उनके बच्चों की शायद एक दिन की पॉकेट मनी होगी. दुनिया के सबसे महंगे घर से लेकर सबसे लक्ज़री गाड़ियों के कलेक्शन तक मुकेश अम्बानी ने जहां भी पैसा ख़र्च किया है वो चीज़ चर्चा में रही है. अब मुकेश अम्बानी जैसी शख्शियत और हैसियत वाला व्यक्ति ही 100 करोड़ से ऊपर की ये चीज़ें रखने का सोच सकता है. देखिए, देखिए : 

1.एंटीलिया , मुंबई 

mensxp

अंबानी परिवार का बहुचर्चित 27 मज़िला घर जो किसी जन्नत से कम नहीं है. इस घर की क़ीमत लगभग 7,000 करोड़ की है. घर की शानदार तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें: इन 7 फ़ोटोज़ में देखिये उन घरों की झलक जहां अंबानी परिवार ‘एंटीलिया’ में शिफ़्ट होने से पहले रहता था 

2. स्टोक पार्क होटल, यूके 

stokepark

स्टोक पार्क एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित ब्रिटिश होटल है जिसको मुकेश अम्बानी ने 592 करोड़ में ख़रीद लिया है. यहां 49-बेडरूम,27 गोल्फ़ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ निजी उद्यान हैं. यह लंदन के Buckinghamshire में स्थित है. 1908 तक यह एक निजी निवास हुआ करता था लेकिन बाद में यह कंट्री क्लब में बदल गया.   

3. मुंबई इंडियंस 

indiatvnews

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पांच बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन रह चुकी आईपीएल की क्रिकेट टीम ‘मुंबई इंडियंस’ (MI) के मालिक हैं. 2017 में इस टीम की क़ीमत 100 मिलियन से भी ज़्यादा है. 

4. हैमलीज़ 

economictimes

यह एक प्रसिद्ध खिलौने का स्टोर है जिसको रिलायंस ने 2019 में अपने अंदर ले लिया था. इस की डील मुकेश अंबानी ने 650 करोड़ में की थी. 

ये भी पढ़ें: ‘अंबानी’ नाम तो सुना होगा, आज अंबानियों से जुड़े ये 10 अनसुने फ़ैक्ट्स भी जान लो 

पैसा ही पैसा है यार ! 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे