आपको जानकर भले हैरानी होगी, लेकिन रोज़मर्रा की ये 12 चीजें पाकिस्तान से ही भारत आती हैं

Nikita Panwar

(Things Pakistan Exports To India)– 1947 के पहले भारत और पाकिस्तान एक हुआ करता था. लेकिन 1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद बहुत सी चीज़ें बदल गई. पाकिस्तान और भारत की ज़्यादातर चीज़ें मिलती जुलती हैं. जैसे खाना, पहनावा यहां तक कि कल्चर भी.


भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही तनाव अधिक देखने को मिले लेकिन इंडिया और पाक का बिजनेस रिलेशन भी ठीक माना जाता है. तभी तो पाकिस्तान से कई सारी रोज़मर्रा की चीज़ें भारत में आती हैं. भारत में ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं, जो पाकिस्तान से आती हैं और हम भारतीय इन चीज़ों को पसंद भी बहुत करते हैं. तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पाकिस्तान से भारत आने वाली कुछ चीज़ों के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें:  भारत-पाक बंटवारे के बाद ऐसे 10 मौके, जब पाकिस्तान को मुंह की खानी

चलिए जानते हैं पाकिस्तान से भारती आने वाली चीज़ों के बारे में (Things Pakistan Exports To India)- 

1- फ़्रेश फ़ल 

babycenter

2- व्रत का सेंधा नमक 

aimsindia

3- सल्फ़र 

shell

4- पत्थर 

galelimcontructionllc

5- चूना 

zeenews

6- सीमेंट

en.wikipedia

7- मुल्तानी मिट्टी 

femina

8- पेट्रोलियम 

norskpetroleum

9- ऑप्टीकल्स

amazon

10- कॉटन 

economictimes

11- तांबा 

amazon

12- कॉन्फेक्शनरी का समान

dreamstime
आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?