21 ऐसी चीज़ें जो आप-हम ताउम्र गलत करते आ रहे हैं

Vishnu Narayan

कई बार हम कई चीज़ें ख़ुद करके सीखते हैं तो वहीं कई बार दूसरों की गलतियों से. जब आपको आपकी गलतियां दिखती हैं तो आप विश्वास नहीं कर पाते कि आप इन्हें अब तक गलत करते रहे हैं, और ऐसा कोई नहीं था जो आपकी गलतियों पर ध्यान दिलाए. दुनिया में हज़ारों तरह के आविष्कार और काम होते आए हैं. और उनमें हमेशा से ही सुधार की गुंजाइश रहती आयी है.

हम यहां आपसे रोज़मर्रा की उन गलतियों की तरफ़ ध्यान दिलाना चाहते हैं, जिनमें सुधार से हमारी ज़िंदगी काफ़ी हद तक बेहतर हो जाएगी.

1. आप अपनी सोडा कैन में पाइप(स्ट्रॉ) डाल दें, इससे वह ऊपर नहीं उफान मारेगा.

2. अगर आप उबलते पानी वाले बर्तन के ऊपर लकड़ी का चमचा रख देते हैं तो, यह पानी के उबलने में ख़ासी दिक्कत पैदा करता  है.

3. टॉयलेट साफ करने के लिए आपको अलग-अलग प्रेशर और वैक्यूम क्लीनर की ज़रूरत पड़ेगी, ना कि एक ही क्लीनर को बदल-बदल कर.

4. ये उल्टा काम काहे कर रहे हो भाई, इधर से उधर करो…

5. संतरे को थोड़ा ऊपर से काटने पर ये पूरा मज़ा दे सकता है…

6. इसके फ्लैप्स खोल देने से इसके बिखराव के चांस कम हो जाते हैं. बच्चों के लिए बेस्ट…

7. जब आपका कार्टिज़ कहता है कि उसका इंक खत्म हो चुका है, तब आप पेपर क्लिप से रीसेट बटन को ऑन कर सकते हैं. यह आपका एक-दो बार और काम चलवा देगा.

8. एक मात्र गांठ आपके एक्सटेंशन को झटके से खुलने नहीं देगी… I like it.

9. केले को आप नीचे से ऊपर की ओर छीलें, इससे केला खराब नहीं होता…

10. बर्तन के हैंडल के छेद को आप चमचा रखने हेतु इस्तेमाल कर सकते हैं…

11. आपके अल्यूमिनियम रोल के भीतर एक टैब होता है, जहां पकड़ कर आप इस रोल को आसानी से खोल सकते हैं.

12. टॉयलेट सीट कवर के फ्लैग को आप सामने की ओर रखें, न कि पीछे की ओर…

13. एक ऐसी छोटी बोतल की मदद से आप चेरी में आसानी से छेद कर सकते हैं

14. आपको मुंह धोने के लिए बस थोड़ी से पेस्ट की ज़रूरत होती है, और उसके बाद आपको कई बार कुल्ला करने की ज़रूरत नहीं होती.

15. चाइनीज़ पैकेट को इस्तेमाल के बाद आप उसे प्लेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

16. बीयर की बोतल का ऊपरी हिस्सा ऐसा इसलिए बना है ताकि आप उसे आसानी से पकड़ सकें, और आपकी ठंडी बीयर नीचे से पकड़ने पर जल्दी गर्म न हो…

17. आप अपने केचअप कप को बड़ी आसानी से फैला सकते हैं…

18. टिक-टैक को आसानी से निकालने के लिए उसे थोड़ा सा झुका लें, टिक-टैक एक बार में एक टैबलेट निकालने के लिए परफेक्ट है.

19. पी-नट बटर को आप उल्टा रखें ताकि ऑयल ठीक से फैल जाए…

20. लिफ्ट में दरवाजा बंद होने वाला साइन दबाने से दरवाजा नहीं बंद होता है…

21. बॉबी पिनों के इस्तेमाल से आप अपने बालों को तरह-तरह के स्टाइल से सजा सकती हैं…

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे