सेहतमंत दिखने वाला खाना भी हो सकता है ख़राब, दुनिया भर से आने वाली इन चीजों में होती है बड़ी मिलावट

Abhilash

खाना, क्या सही चीज़ है. खाना हमेशा से ही इंसान का साथी रहा है और दुनिया भर के अलग अलग कोनों से आये हुए खाने को हमेशा से ही अच्छा माना जाता रहा है. ऐसा माना जाता है कि विदेशों से आया खाना सेहतमंत और अच्छा होता है. कई मामलों में ये खाना अच्छा और खाने लायक़ भी नहीं पाया गया. अमेरिका के कृषि विभाग( USDA) की एक रिपोर्ट जो चीन से वहां जाने वाले खाने की गुणवत्ता के बारे में बात की गयी. इस रिपोर्ट में बताया गया कि चीन के पर्यावरण प्रदूषण, खेती में केमिकल्स का इस्तेमाल करने से वहां के खाने की गुणवत्ता में बहुत कमी आयी है. 

pexels

ये रिपोर्ट भले ही अमेरिका की हो मगर चीन से अपने देश में भी काफी खाद्य सामग्री आती है और ये बात सिर्फ़ चीन से आने वाले खाने में लागू नहीं होती अगर हम बाहर के देशों से आने वाला खाना खा रहे हैं तो ये पता करना कि खाना अच्छा है या नहीं सबसे ज़्यादा ज़रूरी है.

1. एप्पल जूस:

चीन दुनिया का सबसे बड़ा सेब उत्पादक देश है. ऐसे में सेब और सेब का जूस चीन कई देशों में भेजता है. कई सारे जूस में आर्सेनिक भी मिला है जो सेहत के लिए ख़राब होता है.

pxhere

2. तरबूज़:

सेब के साथ-साथ तरबूज़ भी विश्व में सबसे ज़्यादा चीन में ही उगाया जाता है. चीन में कीटनाशकों का इस्तेमाल करके तरबूज़ उगाये जाते हैं. ये केमिकल फसल तेज़ी से बढ़ाने में मदद करते हैं मगर सेहत ख़राब कर सकते हैं.

pixabay

3. नमक:

खाने में नमक की आवश्यकता कितनी ज़्यादा होती है ये सबको मालूम है. 16 अक्टूबर 2018 को छापे Environmental Science and Technology के एक Journal की रिपोर्ट में पाया कि 90% से अधिक पैकेज्ड फूड-ग्रेड नमक में Microplastics पायी गयी. कुछ नमक में ऐसे ऐसे पदार्थ भी मिले हैं जो इंसानों के शरीर में जाने भी नहीं चाहिए.

pixabay

4. लहसुन: 

चीन खेती में सबसे आगे है मगर चीन के साथ दिक्कत है खेती में केमिकल्स का इस्तेमाल. लहसुन के उत्पादन में पूरी दुनिया का 80% लहसुन चीन में ही होता है मगर फसल उगाने में कीटनाशक का इस्तेमाल इन्हें खाने लायक नहीं बचाता.

pexels

5. झींगा:

सी-फ़ूड चाहने वाले झींगा यानी Shrimp बड़े चाव से खाते हैं. चीन से आने वाले Shrimp में कार्सिनोजेन नाइट्रोफुराज़ोन, क्लोरैमफ़ेनिकॉल और एनोफ़्लोक्सासिन जैसे ख़तरनाक पदार्थ पाए गए हैं. 

pexels

6. पत्ता गोभी:

आपने ध्यान दिया होगा की चायनीज़ खाने में पत्ता गोभी का बहुत इस्तेमाल किया जाता है मगर यहां उगाई जाने वाली पत्ता गोभी में भी ख़ूब कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है. वहां के किसान गर्मी के महीनों में गोभी को ताजा रखने के लिए फसलों पर मिश्रण का छिड़काव करते हैं जो सेहत के लिए ख़राब होता है.

pixabay

7. मशरूम:

चीन से आने वाली मशरूम बाज़ारों में दिख जाती है. इन मशरूम मो फ्रेश रखने के लिए केमिकल्स में डुबा के रखा जाता है. 

pxhere

8. चिकन:

चीन से आने वाले चिकन को तो बिल्कुल ही बचना चाहिए. क्योंकि चीन में मीट को लेकर नियम काफी अस्पष्ट हैं, ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि मीट लोकल चिकन शॉप से ही ख़रीद लें.

pexels

9. वाइन:

अगर आप वाइन के शौक़ीन हैं तो आपको पता ही होगा कौन सी वाइन अच्छी है और नहीं. चीन से आने वाली वाइन्स को अच्छा नहीं माना जाता है. बहुत सारी वाइन में आर्टिफिशियल फ़्लेवर, डाई और शुगर पायी गयी है.

wikimedia

10. अण्डा:

नाश्ते में प्रोटीन से भरे अण्डे अधिकतर लोगों की पसंद रहती है. चीन से आने वाले कुछ अण्डों में पैराफिन और कैल्शियम कार्बोनेट पाया गया है. शरीर को प्रोटीन देने की बजाय ऐसे अण्डे शरीर को धीमा ज़हर देते हैं.

pixabay

11. मछली और शेलफिश:

कई देशों में कुछ बाज़ार अपनी कच्ची और पकी हुई मछली और शेलफिश को बेचने के लिए पूरे दिन धूप में रखते हैं. ऐसा करने से ये खाना खाने लायक नहीं बचता. ऐसे देशों से आया हुआ मीट ख़राब होता है.

pixabay

12. दूध वाले प्रोडक्ट्स:

अलग अलग देशों में डेयरी फार्मिंग का प्रोसेस बहुत अलग होता है. बहुत संभव है कि आप किसी और देश का दूधका प्रोडक्ट खा लें और बीमार पड़ जाएं. ऐसे प्रोडक्ट्स को पचाने में परेशानी हो सकती है.

pxhere

13. कच्चा काजू:

ग्रोसरी स्टोर पर मिलने वाला कच्चा काजू असल में कच्चा नहीं होता है. काजू में उरुशील नाम का ख़तरनाक पदार्थ पाया जाता है. आपको सच में ‘कच्चे काजू’ को नहीं ही खाना चाहिए. 

pixabay

14. बर्फ़ वाली ड्रिंक्स:

अगर आप किसी और देश में हैं तो ऐसी ड्रिंक पीने से बचिए जिसमें बर्फ़ मिली हो क्योंकि बर्फ़ अक्सर नल वाले पानी की ही जमा दी जाती है. क्योंकि नल वाले पानी की क्वालिटी हर देश में अलग अलग होती है. 

pxhere

15. कच्चे अण्डे:

दुनिया भर में कई व्यंजन हैं जो कच्चे या थोड़ा कम पकाए गए अण्डे के इस्तेमाल से बनते हैं. कच्चे अण्डे खाने से salmonella होने की सम्भावना बढ़ जाती है. कोशिश करिये कि जो अण्डे आप खा रहे हैं वो अच्छे से पके हों.

pixabay

बाहर का खाइये लेकिन संभल कर ताकि आपकी आपकी सेहत पर ना पड़े असर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे