पुणे, भारत की पसंदीदा टूरिस्ट जगह में से एक है. पर्यटकों को इस शहर की सबसे ज़्यादा जो चीज़ आकर्षित करती है वो हैं सदियों पुराने इतिहास को समेटे यहां के भव्य क़िले. ये क़िले सदियों पुराने हैं, जो मुग़लों से लेकर मराठा साम्राज्य की निशानी रहे हैं. पुणे के इन ऐतिहासिक क़िलों के कई दीवाने हैं, किसी को इनके इतिहास से प्यार है, तो किसी को इन क़िलों सेव जुड़ी कहानियों से, लेकिन एक शख़्स ऐसा भी है जिसे इनकी बनावट से बेशुमार प्यार है.
पेशेवर टैटू आर्टिस्ट, करण भानुशाली ऐसे एक शख़्स हैं जो पिछले कई सालों से इन क़िलों की ख़ूबसूरती को अपनी किताबों में उकेर रहे हैं. आइए, उनकी इस अद्भुत कला के कुछ नमूने आप भी देख लीजिये.