टर्की का ये घुमक्कड़ कलाकार जिस शहर जाता है, वहां की पहचान को कॉफ़ी कप के कैनवास पर उतार देता है

Anurag

मान लीजिये आप एक कलाकार हैं और आपको घूमने का बहुत शौक़ है. ज़ाहिर है घूमना एक महंगा शौक़ है, जो अच्छा कमाने वाला ही पूरा कर सकता है. अगर आपकी कला के माध्यम से आपका प्रचार भी हो और आपका घूमने का सपना भी पूरा हो, तो कैसा लगेगा आपको? अच्छा लगेगा न?

आज हम आपको बताएंगे Turkey के एक ऐसे ही कलाकार के बारे में, जिसने एक नायाब तरीका निकाला और अपनी कला को अपना शौक़ पूरा करने का ज़रिया बनाया.

Berk Armagan 22 साल के नौजवान हैं और Turkey से हैं. उन्हें चित्रकारी करने और घूमने का शौक़ है. Berk जिस भी शहर में घूमने जाते हैं, वहां की किसी प्रसिद्ध चीज़ को वो कॉफ़ी कप पर उकेरते हैं. ये कलाकारी वो सड़क पर खड़े-खड़े ही करते हैं.

Berk अपनी इन कलाकृतियों को बेचकर जो पैसा कमाते हैं, उसी से वो यात्राएं करते हैं और कुछ सामाजिक और पशु-रक्षा से जुड़े संगठनों को दान भी करते हैं. Berk ने अपनी ज़िन्दगी का एक बड़ा हिस्सा Camps में गुज़ारा है इसलिए उन्हें अलग-अलग शहरों की किसी भी परिस्थिति में रहने में ज़्यादा मुश्किल नहीं आती.

ये हैं उनकी कलाकारी के कुछ नमूने, जिसे उन्होंने अलग-अलग शहरों की यात्रा के दौरान बनाया था. 

1. Eiffel Tower, Paris

2. Leaning Tower of Pisa, Pisa

3. Coliseum, Rome

4. Mona Lisa, Louvre, Paris

5. Cologne Cathedral, Cologne

6. Amsterdam, Netherlands

7. Hundertwasserhaus, Vienna

8. Portrait of Van Gogh, Amsterdam

9. Kunsthofpassage, Dresden

10. John Lennon Portrait, Prague

11. Belfry of Brugge, Brugge

12. Plague Doctor Mask, Venice

13. Bergen, Norway

14. Christiansborg Palace, Copenhagen

15. UFO Bridge, Bratislava

16. Dancing House, Prague

17. Scream, Norway

18. Self-Portrait by Artist

19. Brandenburg Gate, Berlin

20. Stockholm, Sweden

21. Wawel Castle, Krakow

22. Poland

Berk की ये कलाकारी देखकर अगर आप भी Inspire हुए और आपमें भी किसी तरह का कोई कलाकार है, तो अपनी कलाकारी हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा कीजिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका