टांग फैला के फ़िल्म देखने का अपना मज़ा है, ये अनुभूति चाहते हैं तो 48 डॉलर ख़र्च करने पड़ेंगे

Kundan Kumar

सिनेमा हॉल अपनी जगह ठीक है लेकिन घर पर आराम से बिस्तर पर लेट कर फ़िल्म देखने का जो मज़ा है, उसका कोई विकल्प नहीं है.  

Pathé Schweiz

ये बात स्विटज़रलैंड का एक सिनेमा हॉल भली-भांती समझ गया था, इसलिए उसने अपने थियेटर के सारे कुर्सियां हटवा कर गद्दे लगवा दिए, वो भी डबल बेड.  

Unknown

स्विटज़रलैंड की मीडिया इस कॉन्सेप्ट को ‘VIP Bedroom’ कह रही है, ये जर्मनी बॉर्डर से सटे Spreitenbach में मौज़ूद Cinema Pathé में लगाई जाएगी.  

Pathé Schweiz

हॉल में 11 किस्म के बेड लगे होंगे, बड़ी सी चादर और दो तकिया भी मिलेंगे. घर जैसा अनुभूति कराने के लिए बेड के बगल में टेबल भी बने होंगे. आरामदायक अनुभव के लिए चप्पल की सुविधा भी दी जाएगी.  

Pathé Schweiz

VIP Bedroom की टीकट 48.50 डॉलर होगी, जिसके साथ मुफ़्त में खाना-पीना भी मिलेगा, सामान्य टिकटों की दर 19 डॉलर होती है. VIP टिकट लेने वालों को किसी भी सेवा के लिए लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा.  

Pathé Schweiz

बच्चों के लिए हॉल में अलग व्यवस्था की जाएगी, वहां बेड की जगह बीन बैग बने होंगे, साथ ही साथ खेलने के लिए कुछ खिलौने भी मिलेंगे. बच्चों की टिकट 14 डॉलर होगी.  

Pathé Schweiz

Cinema Pathé के CEO के अनुसार, स्विटज़रलैंड के लिए ये अलग अनुभव होगा, लेकिन वो इसे अलग-अलग देशों में आज़मा चुके हैं. स्विटज़रलैंड में इसकी शुरुआत 9 मई को पहली बार हुई है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे