न स्कूबा डाइविंग, न Jet Skiing! अब जलपरी बन कर पानी के अंदर मौज करने का Trend चल रहा है

Pratyush

Mermaid यानि जलपरी के होने या न होने पर कई अटकलें लगाई गई हैं. ये कहानियों में तो मौजूद हैं, पर असलियत में इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. जलपरियां भले ही असलियत में न हों, लेकिन हमारे बचपन पर इसका काफ़ी असर रहा है. हमारी इसी पसंद को एक कंपनी ‘Sirenalia’ ने चैरिटी फंड प्रोग्राम से जोड़ कर, लोगों को एक अनोखा अनुभव देने का विचार किया है. सर्दी के इस मौसम में ये कंपनी पार्टी आयोजित कर रही है, जिसमें लोग पानी के अंदर जलपरी बन कर पार्टी करेंगे. इस इवेंट का नाम 2017’s Tropical Mermaid Retreat है.

इवेंट में आपको $2000 यानि करीब 1,36,000 रुपये में जलपरी जैसा बनाया जाएगा, पैरों में सिलिकॉन फ़िन और उसके ऊपर मछली की चमड़ी.

इसके बाद जब आप पानी में गोता मारेंगे, तो आपका इंसान से मछली बनने के अजीबोगरीब दृश्य को कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा.

सिर्फ़ पानी में तैरने में लोगों को कुछ खास रोमांच नहीं मिलेगा, इसलिए इसमें दो प्रोग्राम और जोड़े गए हैं. Tobacco Caye (February 2-7, $1150) और Caye Caulker (February 8- 12, $1250).

Forbes.com के हिसाब से इस इवेंट से हुई सारी कमाई Belize की Ocean Academy में जाएगी. इस एकेडमी के ज़रिए वहां के कई बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता भी फ़ैलाई जाती है. 

Article Source- India Times

Image Source- Instagram

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे