शादी को आलीशान नहीं रोमांचक बनाया इस जोड़ी ने, Mt. Everest की 17,000 फ़ीट की ऊंचाई पर की शादी

Pratyush

हर व्यक़्ति चाहता है कि उसकी शादी काफ़ी धूमधाम से हो. भारत में तो लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पैसों का रुतबा दिखा देते हैं. लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं, जो कुछ अलग करने की सोचते हैं. California के रहने वाले Ashley Schmeider और James Sisson एक साल से अपनी शादी को खास बनाने की सोच रहे थे. वो पांरपरिक तरीके से हट कर कुछ करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर शादी करने की सोची. Ashley और James ने 3 हफ़्ते की ट्रैकिंग के बाद 17,000 फ़ीट की ऊंचाई पर शादी रचाई.

अब शादी कितनी आलिशान हुई इसका तो पता नहीं, लेकिन कितनी रोमांचक हुई, वो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. इन तस्वीरों को एडवेंचर वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र Charleton Churchill ने कैद किया है, जो उनके साथ कैलिफ़ोर्निया से आए थे. 

भारत में कोई करे ऐसी शादी, खाने का खर्च भी बच जाएगा!

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका