अमेरिका में इंसानों के साथ-साथ ये क्यूट डॉगी भी हर रोज़ करता है बस में सफ़र

Vishu

अमेरिका के सिएटल शहर में इंसान तो इंसान, जानवर भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के मामले में पीछे नहीं हैं. अगर आप सिएटल की डी लाइन बस में सफ़र कर रहे हैं तो बहुत संभव है कि आपको एक ब्लैक लेबराडॉर बस में आराम फ़रमाता दिखाई दे जाए.

Eclipse नाम का ये ब्लैक लेबराडॉर बस में अपने मालिक के बिना ही आराम से सफ़र करता है. इसके कॉलर में बस पास को अटकाया हुआ है, ताकि टिकट मांगने पर वह इसे दिखा सके.

दरअसल ये ब्लैक लैबराडॉर एक दिन अपने मालिक जेफ़ यंग के साथ बस स्टॉप पर खड़ा था. यंग अपनी सिगरेट को खत्म करने के लिए काफ़ी समय ले रहे थे और बस में चढ़ने के लिए गंभीर नहीं लग रहे थे. शायद यही कारण था कि बस के आने पर Eclipse अपने मालिक को छोड़कर अकेले ही बस में चढ़ गया.

खास बात ये है कि 4 स्टेशन के बाद ये ब्लैक लैबराडॉर अपने आप बस से उतर कर पार्क पहुंच गया. जेफ़ को अंदाज़ा हो गया था कि उनका पालतू कुत्ता आसानी से बस में यात्रा कर सकता है, इसके बाद से ही ये डॉग बस में अकेले सफ़र करने लगा और यंग पार्क में पहुंच कर उसका इंतज़ार किया करते थे.

गौरतलब है कि इस शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुत्तों के यात्रा करने पर कोई पाबंदी नहीं है. इसके अलावा इस क्यूट डॉग से मिलकर यात्रियों का सफ़र भी मज़ेदार हो जाता है. 

एक बस ड्राइवर के मुताबिक, ‘Eclipse बस में आराम फ़रमाता है और खूब मज़े करता है, जिससे हमारा भी टाइम पास हो जाता है. इसे सभी बस ड्राइवर्स जानते हैं और वो यहां किसी आम इंसान की तरह आकर बैठ जाता है’.

हालांकि कुछ अफ़सरों का कहना था कि ये कुत्ता छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे में उसे बांध कर रखना चाहिए , लेकिन Eclipse ने अपने फ्रेंडली नेचर से सबका दिल जीत लिया है. ऐसे में वो अब बेधड़क बसों में घूमती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे