तीन साल पहले नौकरी छोड़ कर दुनिया घूमने वाली ये लड़की महीने के पचास लाख कमा रही है

Kundan Kumar

सुन कर आप हैरत में पड़ सकते हैं लेकिन है ये बिल्कुल सच बात. ये लड़की दुनिया घूम कर महीने का पचास लाख कमाती है.

फ़िलीपींस की रहने वाली Aileen Adalid को दरअसल ‘विश्व नागरीक’ कहना चाहिए. तीन साल पहले उसने Deutsche Bank की नौकरी को छोड़ कर विश्व भ्रमण की तैयारी शुरू कर दी थी

शुरुआत में Aileen नौकरी छोड़ने के बाद फ़्रिलांसिंग करने लगी जैसे वेब डिज़ाइनिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग, SEO मैनेजमेंट, ऑनलाइन मार्केटिंग आदि ताकि वो अपने घूमने के ख़र्च को निकाल सके.

इस तरह काम करने की वजह से लोग उसे ‘Digital Nomad’ यानि डिजिटल बंजारन कहते हैं. वर्तमान में Aileen के नाम तीन प्रोफ़ाइल हैं. 

Business Owner- Aileen अपने बॉयफ़्रेंड Jonas के साथ मिल कर एक ऑनलाइन कंपनी चलाती है, जो ट्रैवलिंग में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट बनाती है.

Technical Specialist- कई ब्रांड्स के लिए Aileen ऑनलाइन मार्केटिंग और SEO मैनेजमेंट का काम भी संभालती है.

Travel Writer- www.iamaileen.com नाम से एक ब्लॉग भी चलाती है, जो ट्रैवलिंग जगत में काफ़ी मशहूर है. साथ ही Aileen अलग-अलग वेबसाइटों के लिए भी ब्लॉग लिखती है.

Aileen का मिशन है कि वो विश्व के सभी देशों को देखे. अभी तक वो 50 से ज़्यादा देशों की सरहदें लांघ चुकी है. उसके पासपोर्ट पर फ़्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, सिंगापोर, हॉन्ग कॉन्ग, इंडोनेशिया, नॉर्वे, भारत आदि देश के ठप्पे लग चुके हैं. उसे साबित करना है कि दुनिया घूमना सिर्फ़ अमीरों के चोंचले नहीं हैं ये शौक कोई भी पाल सकता है.

ट्रैवलिंग के ज़रिये Aileen दो काम करती है. पहला, अपनी कहानी सुना कर दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना और दूसरा अपनी ट्रिप के ज़रिये लोगों को गाइड करना कि किस देश में कैसे घूमा जा सकता और क्या किया जा सकता है.

 अगर ट्रैवलिंग का कीड़ा आपके भीतर है या नहीं भी है फिर भी एक बार Aileen के ब्लॉग पर नज़र मार आइए, शायद आपके जज़्बात भी जाग जाएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे