Pokemon पकड़ते-पकड़ते इस लड़के के हाथ लग गया Free World Tour का आॅफर

Pratyush

आपको क्या लगता है मोबाइल गेम खेलने का चस्का लोगों के लिए अच्छा होता है या बुरा? अगर भारतीय माताओं की बात करें तो वे तो ऐसे मोबाइल में आग लगाने की ही बात करेंगी. लेकिन अगर हम ये बताएं कि इसी गेम खेलने के चस्के ने अमेरिका के एक व्यक्ति तो वर्ल्ड टूर को मौका दिला दिया है तो आप क्या कहेंगे? ये आॅफर मिला है Nick Johnson को, जिसने Pokemon Go खेलते हुए अमेरिका में सारे Pokemon पकड़ लिए हैं.

Pokemon Go जिस गेम पर आधारित है, उसमें कुल 151 मॉन्स्टर्स हैं. Johnson इनमें से अमेरिका में मौजूद सारे 142 Pokemon को अपने Pokedex में कैद कर चुका है. बाकी बचे 6 विश्व ​के विभिन्न भागों में हैं और बाकी 6 का अभी कुछ पता नहीं है.

इस फ्री ट्रिप को Marriott Rewards और Expedia ने स्पॉन्सर किया है. ट्रिप पर Johnson अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अलग-अलग देशों में उन खतरनाक मॉन्स्टर्स को खोजने जाएंगे.

वो पहले Paris Mr. Mime को पकड़ने जाएंगे, फिर HongKong Farfetch’d को खोजने और उसी के दूसरे दिन Sydney जाएंगे आॅस्ट्रेलिया के Kangaskhan को पकड़ने. इसके बाद वो अपनी जीत का जश्न मनाने टोक्यो जाएंगे.

गुरू अभी भी मौका है, सब काम-धंधा छोड़ो और पकड़ लो हाथ में मोबाइल! क्या पता विश्व भ्रमण में बाधा इसी वजह से न आ रही हो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे