पिछले 17 सालों से जंगलों में रह रहा है ये शख़्स, लोग बुलाने लगे हैं इसे रियल टार्ज़न

J P Gupta

टॉर्ज़न एक ऐसा शख़्स था जो जंगल में रहता था और जंगली चीज़ें खाकर अपना गुजारा करता था. जंगली जानवरों से भी उसकी खूब पटती थी. ऐसी कई कहानियां आपने पढ़ी और सुनी होंगी, लेकिन क्या आप भारत में रहने वाले एक रियल टार्ज़न के बारे में जानते है?

ये भी पढ़ें:  जंगल के बीच बना ये Nest House, सफ़ारी में पर्यटकों को देता है प्रकृति की गोद में होने का एहसास

ये टार्ज़न पिछले 17 वर्षों से जंगलों में रह रहा है. कर्नाटक के जंगलों में रहने वाले ये आदमी 21वीं सदी में भी क्यों जंगलों में रह रहा है इसकी एक दिलचस्प वजह है.

news18

बीते 17 सालों से कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के सुल्लिअ तालुक क्षेत्र में आने वाले घने जंगलों में ये शख़्स रहता है. इसका नाम चंद्रशेखर है. इसने बीच जंगल में अपनी झोपड़ी बना रखी है. जंगली फल-फूल और पास के गांव वालों से मिलने वाले राशन से ये अपना पेट भरता है.

टोकरी बनाकर बेचते हैं

treehugger

पिछले 17 सालों चंद्रशेखर ने बाल तक नहीं कटवाएं हैं और न ही दाढ़ी बनवाई है. ये आजिविका के लिए जंगली पत्तों से टोकरी बनाकर पास के बाज़ारों में बेचते हैं. वो शुरू से ही ऐसे नहीं थे. वो नेक्रल केमराजे गांव में रहते थे और खेती किया करते थे. उनके पास 1.5 एकड़ ज़मीन भी थी. 2003 में उस पर फ़सल लगाने के लिए उन्होंने बैंक से कर्ज़ ले लिया जिसे वो चुका नहीं पाए और बैंक वालों ने उनकी ज़मीन नीलाम कर दी.   

जंगल जाने की वजह

whatshot

इससे नाराज़ होकर वो अपनी एंबेसडर कार से बहन के घर रहने चले गए. कुछ दिन वहां रहने के बाद घरवालों से खटपट हो गई और उन्होंने अकेले रहने का फ़ैसला किया. तब वो अपनी कार को इन जंगलों में ले आए और यहीं रहने लगे. जब चंद्रशेखर ने घर छोड़ा था तब उनके पास 2 जोड़ी कपड़े और चप्पल ही थी. अब इनके पास एक पुरानी साइकिल भी है.   

news18

उसी के सहारे इन्होंने 17 साल काट दिए. जंगल में तेंदुए और हाथी इन्हें परेशान भी करते हैं पर ये वहां से हटने को तैयार नहीं हैं. वन रक्षकों को भी इनसे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि ये जंगल को कोई नुक़सान नहीं पहुंचाते हैं. ये टोकरी बनाने के लिए भी सूखी पत्तियों और टहनी का इस्तेमाल करते हैं.  

लग चुका है कोरोना का टीका

news18

56 साल के हो चुके चंद्रशेखर के पास आधार कार्ड नहीं है, लेकिन यहां के प्रशासन ने मानवीय आधार पर इन्हें कोरोना का टीका लगा दिया है. लॉकडाउन में इन्हें जंगल में रहने में काफ़ी तकलीफ़ हुई थी. तब जंगली फल आदि खाकर इन्होंने गुज़ारा किया था. चंद्रशेखर को लगता है कि एक दिन उन्हें उनकी ज़मीन वापस मिल जाएगी और वो फिर से वहां रहने चले जाएंगे.    

आपको ये भी पसंद आएगा
दफनाने और जलाने के अलावा ये हैं दुनियाभर में अंतिम संस्कार से जुड़ी 15 अजीबो-ग़रीब रस्में
किंग चार्ल्स की वो 10 Weird Royal Habits, जिसे सुनने के बाद तौबा-तौबा करोगे
भारत का एक ऐसा गांव, जहां कपड़े नहीं पहनती महिलाएं, जानिए क्यों सदियों से चल रही है ये परंपरा
ये हैं विश्व की वो 6 सबसे Populated Buildings, जहां मधुमक्खियों की तरह रहते हैं लोग
गुजरात के वो 3 गांव जहां दूल्हा अपनी ही शादी में नहीं जाता, बहुत ही अनोखी है ये परंपरा
कहीं जूते में पीते हैं शराब तो कहीं Cheers करना ग़ुनाह, ये हैं शराब से जुड़े 10 रीति-रिवाज़