कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी ज़िंदगी की गाड़ी जुगाड़ के पेट्रोल से चलती है. ये ऐसा पेट्रोल है, जो पैसे भी बचा देता है और लोग जुगाड़ से ही अपने बड़े-बड़े काम बना लेते हैं.
जैसे आप कुछ तस्वीरें नीचे देख सकते हैं.
आप ये मत सोचिए कि जुगाड़ का ये सिलसिला रुक गया है. ज़रा इस शख़्स से मिलिए, जिन्होंने दुनिया को गर्मी का बेहतरीन जुगाड़ दिया है. हवा भी मिले, नींद भी न ख़राब हो और मच्छर भी मर जाएं.
दरअसल, इस वीडियो में एक शख़्स सो रहा है, जिसने टेबल फ़ैन में मच्छर मारने वाला बैट बांध दिया है. ताकि मच्छर
इतना ही नहीं, ये दूसरा शख्स तो इनसे भी बड़ा जुगाड़ू निकला, जो जुगाड़ू होने के साथ-साथ मल्टी टास्कर भी है. इसने टेबल फ़ैन में एक डंडा बांधा और उसमें अंगूर का गुच्छा भी, जिससे ये फ़ोन के साथ-साथ खा भी रहे हैं.
आपको बता दें, 2018 में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट कर भारतीयों को जुगाड़ का महारथी बताया था. बिज़नेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था.
इनका टैलेंट देखकर मेरे तो ख़ुशी के आंसू निकल आए.