कोरोना संकट के बीच पोलैंड की ब्लॉगर और YouTuber ईवा ज़ू बेक पिछले दो महीने से यमन के सुदूरवर्ती ‘सोकोट्रा आईलैंड’ में रह रही हैं. ईवा ने ख़ुद को इस आईलैंड पर आइसोलेट कर लिया है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस जगह को ‘Galapagos of the Indian Ocean’ के रूप में भी जाना जाता है.
ट्रैवल ब्लॉगर ईवा ज़ू बेक दुनिया के सबसे शांत आईलैंड में से एक सोकोट्रा में रहकर कोरोना महामारी के ख़त्म होने का इंतज़ार कर रही हैं. इस दौरान वो अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स के लिए यहां की हर अपडेट शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 लाख से अधिक फ़ॉलोवर्स हैं.
सीएनएन के अनुसार, ईवा 11 मार्च को साप्ताहिक कॉमर्शियल फ़्लाइट से सोकोट्रा पहुंची थी. इसके कुछ दिन बाद ही दुनिया के अधिकतर देशों ने कोरोनो वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए लॉकडाउन घोषित कर दिया था.
15 मार्च को सोकोत्रा आईलैंड के अधिकारियों ने इसकी सीमाओं को बंद करने का फ़ैसला लिया. साथ ही सभी पर्यटकों को जल्द से जल्द आईलैंड छोड़ने के आदेश भी दे दिए.
ईवा ज़ू बेक कहती हैं कि, इस घोषणा के साथ ही हम एयरपोर्ट निकलने के लिए आधी रात को ही जग गए. इस दौरान यूरोप वापस लौट जाने और दुनिया के सबसे दूरगामी स्थानों में से एक सोकोत्रा में रुकने को लेकर असमंजस में थी. समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं?
ईवा कहती हैं, एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर जब मैंने सीरिया जैसे ऑफ़-द-पीट-ट्रैक स्थानों की यात्रा करके अपने कैरियर की शुरुआत थी तो फिर सोकोत्रा में रुकना इतना भी मुश्किल नहीं था. इसके बाद मेरे अलावा 4 अन्य पर्यटकों ने भी सुकोत्रा में रुकने का फ़ैसला किया.
सीएनएन से बातचीत में ईवा कहती हैं कि, सुकोत्रा में कोरोना वायरस नहीं है. यहां न तो लॉकडाउन है और न ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ता है. यहां हम अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जा सकते हैं. ये किसी भी यूरोपीय शहर या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तुलना में अधिक सुरक्षित जगह लगती है.
इस दौरान ईवा सुकोत्रा आईलैंड के कम आबादी वाले गांवों के भेड़ बकरी चरवाहों से कमरा किराए पर लेकर रह रही हैं. ईवा समुद्र की शांत लहरों पर फ़ोटोग्राफ़ी करने, भोजन के लिए मछली पकड़ने और स्थानीय लोगों के साथ उम्दा समय व्यतीत कर रही हैं.
अपने एक इंस्टाग्राम के दौरान ईवा ने खुलासा किया कि इस आईलैंड के कुछ स्थानीय लोगों ने बॉलीवुड फ़िल्मों से टूटी-फूटी हिंदी सीख ली है. यहां की लड़कियां हिंदी गाने भी गुनगुनाती नज़र आती हैं.