ये है पुणे में स्थित एक ऐसा रेस्टोरेंट, जो अपने स्वाद के ज़रिए आपको कराएगा बनारस की सैर

Ishi Kanodiya

पुणे के वाकड़ इलाक़े की इस छोटी सी दुकान में बसा हुआ है पूरा का पूरा ‘बनारस’. इस दुकान में पहुंच कर आपको बनारस का घाट, गंगा आरती और बम-बम भोले की भक्ति में लीन वो गलियां याद आ जाएंगी, जिन्हें आप बरसों पहले भूल चुके थे.

whatshot

‘Lost Recipes’ नाम का ये रेस्टोरेंट ठेठ बनारसी खाना परोसता है, जो अपने स्वाद से आपको बनारस की उन तंग गलियों तक लेकर जाएगा. हालांकि, रेस्टोरेंट कोई ख़ास बड़ा नहीं है मगर बनारस की ही तरह ये शांत और सुन्दर है.   

zomato

अब मुद्दे की बात पर आए तो यहां का खाना एकदम लज़ीज़ है. आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. न केवल स्वाद में बेस्ट, बल्कि ये आपकी पॉकेट पर भी भारी नहीं है. मीठे गोलगप्पे, काशी कचोरी और फर्रा यहां ज़रूर खाइएगा.

ये पुणे में अपनी तरह का एकमात्र रेस्टोरेंट है जो आपको स्वाद के ज़रिए बनारस की यात्रा करवाएगा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे