तकनीक की क्या बात करें साहब, आज कल ये आपकी हर गतिविधि का हिसाब और उस पर नज़र रख रही है. सारी मतलब सारी! आपकी सेक्स लाइफ़ में भी इसका हस्तक्षेप है. ब्रिटिश कंडोम कंपनी जल्द ही i.Con Smart Condom बाज़ार में उतार रहे हैं.
ये i.Con Smart Condom एक गोल छल्ला जैसा यंत्र है, जिसे आप किसी भी आम कंडोम में फिट कर सकते हैं. ये हाथ में पहने जाने वाले Smart Band की तरह ही काम करता है. एक बार आप इसकी App मोबाइल में डाउनलोड कर लें, फ़िर आपके सेक्स की सारे आंकड़े ये आपको बता देगा.
जानकारी जैसे
- सेक्स के दौरान घटी कैलोरीज़
- कितनी बार आप सेक्स कर रहे हैं
- कितनी देर तक आपने सेक्स किया
- कितना प्रेशर आप लगा रहे हैं, उसकी गति
- ये आपके कामासूत्र ट्यूटर की तरह काम करेगा
- i.Con Smart Condom से आपको Chlamydia और Syphilis जैसी सेक्स की बीमारियों का भी पता चल जाएगा.
इस स्मार्ट कंडोम का अभी आख़िरी टेस्ट बाकी है और इसे आप ब्रिटिश कंडोम की वेबसाइट पर £59.99 यानि करीब Rs 5000 में खरीद पाएंगे. ये App आपके सेक्स की तुलना बाकी लोगों से करेगा, यानि आप देख सकते हैं कि आप कितने बेहतर हैं. इसके साथ आपको एक साल की वारंटी, Micro-USB चार्जिंग पोर्ट, नैनो चिप, सेंसर भी होगा. इसे आप Bluetooth से कनेक्ट कर सकते हैं.
तो भाईसाहब, क्या सोच रहे हैं. तकनीक असलियत में बहुत नीचे आ चुकी है!
Article Source- Hindustan Times