बेकार पड़ी बियर की बोतलों से थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने अपने लिए बना लिया मंदिर

Pratyush

लगभग 50 साल पहले Heineken Beer Company ने एक सपना देखा था, सपना था बियर की बातलों से एक एक इमारत खड़ी करने का. पर उनका सपना, सपना ही रह गया. कुछ सालों पहले इस सपने की कमान थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने अपने हाथ में ले ली.

Sisaket प्रांत के इन भिक्षुओं ने दस लाख बियर की बोतलें इकट्ठा कर के ‘Wat Pa Maha Chedi Kaew’ मंदिर को स्थापित कर दिया.

Blogspot

इस मं​दिर के बाथरूम के साथ शमशान तक, सब बियर की हरी बोतलों से बने हैं. हरे और भूरे कांच की बोतलों से बना ये मंदिर कलाकारी की एक अलग ही मिसाल दे रहा है.

Renegadetravels

दीवारों में इन बोतलों से बना डिज़ाइन आपके दिल में बस जाएगा. इन फालतू बोतलों से बने इस खूबसूरत मंदिर को देखकर एक बात साफ हो गई कि कूड़ा कुछ नहीं होता, बस कुछ ज़रूरी चीजें गलत स्थान पर होती हैं. 

Spotcoolstuff
आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे