चिकन-मटन नहीं, इस गांव के लोग चूहे के मांस के शौकीन हैं. 1 किलो की कीमत है 200 रुपये

J P Gupta

चूहे का नाम सुनते ही लोगों को उनके द्वारा किए गए नुकसान की बात याद आ जाती है, वही चूहे असम के कुछ लोगों का आमदनी का ज़रिया बन गए हैं. यहां के कुमारिकाता गांव में चूहों की डिमांड बहुत है और इन्हें पकड़ने वालों की भी. ये गांव भारत-भूटान की सीमा पर है, जो गुवाहाटी से 90 किलोमीटर दूर है.

दरअसल, असम के इस गांव में लोग चूहे का मांस बड़े ही चाव से खाते हैं और इसके लिए 200 रुपये तक देने को तैयार रहते हैं. यहां बाज़ारों में बहुत से आदिवासी आपको मरे हुए चूहे को उबालकर बेचते दिखाई दे जाएंगे.

The Tribune

स्थानीय किसान चूहे के शिकार को खेती के लिए अच्छा मानते हैं, क्योंकि वो उनकी फ़सलों को नुकसान पहुंचाते हैं पर चूहा पकड़ना भी बच्चों का खेल नहीं. इनको पकड़ने के लिए आदिवासियों को काफ़ी मेहनत करनी होती है. यहां तक कि कई बार रात में भी शिकार के लिए जाना होता है. 

IBTimes India

आदिवासी चूहे के बिलों के आगे जाल (ट्रैप) लगा देते हैं, जैसे ही चूहे खाने की तलाश में बाहर निकलते हैं, वो उसमें फंस जाते हैं. ये मरे हुए चूहे किसी दूसरे शिकारी(जानवर) के हाथ न लग जाएं, इसलिए रात को ही इन्हें कलेक्ट भी किया जाता है. 

Source: Tribuneindia 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका