निज़ामुद्दीन जाना ही है तो बृहस्पतिवार को जाओ, मधुर क़व्वाली सुनकर सारे दर्द कम हो जाएंगे

Akanksha Tiwari

नॉनवेज के शौक़ीन लोग निज़ामुद्दीन के कबाब और बिरयानी के दीवाने हैं. सप्ताह की शुरूआत हो या सप्ताह का अंत ये एक ऐसी जगह है, जहां आपको बिरयानी और कबाब के लिये हमेशा भीड़ दिखाई देगी. ख़ास कर बृहस्पतिवार को निज़ामुद्दीन दरगाह की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं होती. वैसे कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो यहां सिर्फ़ वीकेंड पर ही जाना पसंद करते हैं. 

whatshot

अब आपको निज़ामुद्दीन कब जाना और कब नहीं, ये आप पर निर्भर करत है. हांलाकि, बिरयानी और कबाब लवर्स को एक ज़रूरी सूचना ज़रूर दे देते हैं. दिल्लीवालों को शायद ही पता हो कि निज़ामुद्दीन में हर बृहस्पतिवार क़व्वाली भी होती है. ठीक वैसी ही मधुर क़व्वाली जैसा कि कई बार हम फ़िल्मों में देखते हैं. अगर भावपूर्ण क़व्वाली सुनने के शौक़ीन हैं, तो ये इच्छा निज़ामुद्दीन जाकर पूरी हो सकती है. 

theyoungbigmouth

बृहस्पतिवार को यहां का माहौल ही बेहद ख़ास और अलग होता है. दरगाह में बैठ कर क़व्वाली का आनंद लेना ही एक सपने सा लगता है. मन कितना ही परेशान क्यों न हो, पर वहां जा कर सब कुछ बदल जाता है. इसके अलावा वहां की गलियों में घूमते-घूमते आप हलावा-पूरी का भी मज़ा ले सकते हैं. हलवा-पूरी का लाजवाब टेस्ट आपको कहीं और नहीं मिलेगा. 

cntraveller

बृहस्पतिवार को क़व्वाली शाम 7 बजे से शुरू होती है. इसीलिये ऑफ़िस से फ़्री होकर आप आसानी से यहां जा सकते हैं और मधुर क़व्वाली का आनंद ले सकते हैं. पर हां ध्यान रहे कि इस दिन दरगाह पर बहुत भीड़ होती है, इसलिये टाइम से पहले पहुंच कर अपने लिये जगह ढूंढ लें. ताकि भीड़ की वजह से आपकी शानदार शाम में कोई खलल न पड़े. 

ये वाला तो निकल गया पर अगला Thursday मिस मत करना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका