शेविंग करने से डर लगता है तो आज़माएं ये 7 टिप्स

J P Gupta

कुछ लोग घर पर शेविंग करने से डरते हैं. ख़ासकर वो लोग जो पहली बार शेविंग करने वाले होते हैं. क्योंकि इससे उन्हें कटने, छिलने या फिर चेहरे पर फुन्सियां निकलने का डर होता है. इसलिए वो सैलून में जाकर या फिर वैक्सिंग, Epilator आदि की मदद से शेव करते हैं.

worldluxuryassociation

मगर शेव करने से इतना डरने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप भी पहली बार शेविंग करने जा रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इन्हें अपना लिया तो आपके अंदर घर पर शेविंग करने का डर छू मंतर हो जाएगा. साथ ही आपका चेहरा पहले से अधिक ग्लो करने लगेगा. 

1. शेविंग करने से पहले ध्यान रहे कि आप नया रेज़र ही इस्तेमाल करें. पुराने रेज़र त्वचा पर ठीक से चलते नहीं है और नतीजा चेहरे पर कट लग जाते हैं. 

amazon

2. ब्लेड पर अधिक प्रेशर न डालें. हमेशा बालों के बढ़ने की उल्टी दिशा की तरफ ही शेव करें. 

toolsofmen

3. बालों पर रेज़र फेरने से पहले उन्हें मॉइश्चराइज करें. इसके लिए आप गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं. इससे आपकी त्वचा के छिद्र खुल जाते हैं और शेविंग स्मूद होती है. 

askmen

4. शेविंग के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम का ही इस्तेमाल करें. इससे आपके बाल जल्दी मुलायम होंगे और शेविंग करने में आसानी होगी. 

depositphotos

5. हर एक स्ट्रोक के बाद ब्लेड/रेज़र को धोते रहें. इससे रेज़र बालों को अच्छे से शेव करेगा. 

blog

6. रूखी त्वचा पर कभी शेविंग न करें. ऐसा करने से चेहरे का ग्लो चला जाता है. इसके लिए रात को बादाम या सरसों का तेल दाढ़ी पर लगा सोएं और सुबह शेविंग करें. 

galeriadohomem

7. शेविंग करने के बाद स्किन सूख जाती है. इसलिए हजामत करने के बाद अच्छी क्वालिटी की मॉइश्चराइजर क्रीम ज़रूर लगाएं. 

livehealthy

अगली बार शेविंग करने से पहले इन टिप्स को ध्यान में रखना.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे