Men’s Health Tips: पुरुषों को हैप्पी और हेल्दी रहने के लिए ये 13 Habits Follow करनी चाहिए

J P Gupta

हम सभी स्वस्थ और ख़ुशहाल जीवन बिताना चाहते हैं, लेकिन दिन के आख़िर तक हम थकान और फ़्रस्ट्रेशन से भर उठते हैं. हमें लगता है जैसे हमारे जीवन पर हमारा ही कंट्रोल नहीं रहा. ऐसे में हम दुखी हो जाते हैं. पुरुषों के साथ ये अकसर होता है. इसलिए आज हम पुरुषों (Men’s Health) के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर वो एक हेल्दी और हैप्पी लाइफ़ पा सकते हैं. इन दोनों को पा लिया तो आपकी उम्र तो बढ़ना लाज़मी है.

1. ध्यान दें कि आप क्या खा रहे हैं

examedge

हेल्दी लाइफ़ के लिए हेल्दी डाइट बहुत ज़रूरी है. इसलिए डाइट का ख़्याल रखना ज़रूरी है. अपने भोजन में फ़्रूट्स और ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड्स को ज़रूर शामिल करें. इनसे दिल, दिमाग़ और त्वचा स्वस्थ रहते हैं.

ये भी पढ़ें: शेविंग करने से डर लगता है तो आज़माएं ये 7 टिप्स

2. कैसे खा रहे हैं ये भी देखें 

completewellbeing

आप खाने को किस तरह खाते हैं इसका भी असर आपकी सेहत पर पड़ता है. कभी भी जल्दी-जल्दी न खाएं. खाना चबा-चबाकर खाएं. फलों के जूस की जगह उन्हें साबुत खाने की कोशिश करें. फल-सलाद के पतले स्लाइस बनाएं. हो सके तो लेमन टी पीएं. 

ये भी पढ़ें: दिनभर थके-थके रहते हैं, तो दिन की शुरुआत इन 10 हेल्थ ड्रिंक्स से करें, तरोताज़ा महसूस करेंगे

3. दोस्तों के साथ समय बिताएं 

tourmyindia

बेस्ट फ़्रेंड्स के साथ वक़्त बिताना आपके मूड को अच्छा करता है. उनके साथ आप हाइकिंग पर जा सकते हैं, मूवी देख सकते हैं या फिर डिनर प्लान कर सकते हैं. उनसे खुलकर बात करने से मन हल्का होता है.

4. रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें 

yougov

रोज़ाना व्यायाम करना आपके शरीर और दिमाग़ की सेहत के लिए बेस्ट है. एक्टिव रहने से आपका वज़न कंट्रोल में रहता है और दिल भी स्वस्थ रहता है. बॉडी का लुक बनता है जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है.

5. पैसों को ज़्यादा तरजीह न दें 

cedarrecruitment

रुपयों को ज़्यादा तरजीह देने से तनाव बढ़ता है. वो काम करें जिससे जीवनयापन तो हो ही जाए साथ में संतुष्टी भी मिले. 

6. वर्क प्लेस प्रोग्राम 

centerforhci

देखें कि आपके ऑफ़िस में लोगों के स्वस्थ रहने के लिए क्या प्रोग्राम या स्कीम्स हैं. उनका इस्तेमाल कर अपने दिमाग़ और बॉडी को स्वस्थ रखें. 

7. अच्छी नींद लें 

healthline

नियत समय पर सोना और पूरी नींद लेना भी आपको ख़ुशहाल रखता है. सुबह जल्दी उठकर अपने कार्यों में लगने में ये मदद करता है. 

8. कानों की भी एक्सरसाइज़ करें 

soundandvision

कानों को ठीक तरह से काम करते रहने के लिए म्यूज़िक का सहारा लें. कोई संगीत बजाएं उसे कम आवाज़ में सुनते हुए किसी एक इंस्ट्रूमेंट पर फ़ोकस करें. ये कानों की अच्छी एक्सरसाइज़ है. 

9.  मेडिटेशन करें

yourhealth321

गहरी सांस लेकर दिन में कम से कम 10 मिनट ध्यान लगाएं. ऐसा करने से मन शांत होगा और जीवन ख़ुशहाल. 

10. छोटी बातों की ख़ुशी मनाएं 

time

छोटी चीज़ों की ख़ुशी मनाएं जैसे ख़ुशहाल मौसम की तारीफ़ करें, किसी सुंगंध की तारीफ़ करें, कोई मधुर संगीत सुनाई दे तो उसे गुनगुनाएं. छोटी-छोटी बातों पर ख़ुश होने से आप अधिक ख़ुश हो सकते हैं.

11. दूसरों से तुलना करना बंद करें 

youngminds

कभी भी अपनी तुलना दूसरों से न करें. जो लोग दूसरों से ख़ुद की तुलना नहीं करते वो बहुत ही ख़ुश रहते हैं.

12. अपने जीवनसाथी की तारीफ़ करें 

quora

एक हेल्दी मैरिड लाइफ़ आपके जीवन में ख़ुशियां भर देती है. इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने जीवनसाथी की समय-समय पर तारीफ़ करें. ये आपको बीमार होने और डिप्रेशन में जाने से बचाती है. 

13. रोज़ाना टहलें 

istockphoto

टलहने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं. इसलिए कोशिश करें कि रोज़ाना कुछ समय निकाल कर इस काम को किया जाए.

अब से इन टिप्स को अपनी लाइफ़ में ज़रूर फॉलो करना.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका