Social Anxiety: पार्टी-फ़ंक्शन में जाने से लगता है डर तो अपनाएं ये 5 टिप्स, बहुत ही काम की हैं

J P Gupta

Social Anxiety: फ़ेस्टिव के साथ अब वेडिंग सीज़न की शुरुआत भी हो चुकी है लोगों को पार्टी और शादियों के निमंत्रण भी ख़ूब मिल रहे हैं. पार्टियों या किसी फंक्शन में लोगों से मिलना-जुलना और ढेर सारी मस्ती करना बहुत से लोगों को पसंद होता है. 

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पार्टी में लोगों के साथ घुलने-मिलने या फिर उसे पूरी तरह इंजॉय करने में थोड़ी झिझक होती है. ऐसे लोगों को चिंता सताती रहती है कि वो पार्टी में कहीं हंसी के पात्र न बन जाए या ऐसा ही कोई अनजाना डर.

health

इसलिए वो पार्टियों में जाने से कतराते हैं या फिर उसे टालते दिखाई देते हैं. ऐसे लोगों को Social Anxiety (सामाजिक चिंता) की समस्या होती है. इसके कारण वो अपनी लाइफ़ खुलकर नहीं जी पाते. 

istockphoto

ये समस्या नौजवानों में ज़्यादा दिखाई देती है. इस समस्या से कैसे निपटा जा सकता है इसकी कुछ टिप्स शेयर की हैं थेरेपिस्ट और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट Israa Nasir ने. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी परिस्थितियों में क्या किया जाए और कैसे पार्टी को फ़ुल इंजॉय किया जाए ये बताया है. चलिए मिलकर जानते हैं…

ये भी पढ़ें: भारतीय पड़ोसियों की इन 11 कॉमन बातों को सुनकर यही कहोगे कि ऐसे लोगों से तो भगवान ही बचाये

1. समय से पहले तैयारी करें (Prepare Ahead Of Time)

nyt

समय से पहले इसकी तैयारी करना सही रहता है. आप किसी के साथ जा रहे हैं तो पहले ही तैयार हो उसे बता दें कि जाने का समय हो गया है. अगर अकेले जा रहे हैं तो बाहर आने का प्लान भी पहले ही बना लें. पार्टी में जाकर क्या बातें करनी है इसकी भी थोड़ी तैयारी कर लें. 

ये भी पढ़ें: पार्टी-फ़ंक्शन में क्या पहना जाए अगर समझ नहीं आ रहा तो शाहिद कपूर के इन 10 Suit से हेल्प ले लो

2. मेज़बान को मदद की पेशकश करें (Offer Help To The Host)

tripoto

किसी को उसके काम में मदद करने से तनाव कम होता है. इसलिए आप होस्ट यानी मेजबान को काम में हाथ बंटाने की पेशकश कर सकते हैं. इस तरह आप भी बिजी रहेंगे.

3. वर्तमान के पलों पर ध्यान दें (Focus On The Present Moment)

happiful

आपको अक्सर भविष्य को लेकर चिंता होती है कि कोई अनहोनी न हो जाए आपके जाने पर. ऐसे में आप वर्तमान के पलों को इंजॉय करने पर अपना ध्यान केंद्रित करें. जैसे कमरे में जो हो रहा है उस पर ध्यान दें, अपने कपड़ों के कलर के बारे में सोचें आदि.

4. सामाजिक समारोहों में जाते रहें (Keep Going To Social Gatherings)

indiatoday

नियमित अंतराल पर सामाजिक समारोहों में जाते रहें. परेशानियों का सामना करने से आप उनसे लड़ने के लिए तैयार होते हैं. पार्टी में न जाना आपको फालतू की टेंशन ही देगा.

5. बहुत अधिक शराब पीने से बचें (Avoid Drinking Too Much) 

blog

चिंता को कम करने के लिए बहुत अधिक शराब पीने से बचें. कुछ लोग इसके लिए दवाइयां भी लेते हैं ऐसा करने से बचें. ऐसा करना कभी-कभी उल्टा भी पड़ सकता है.

इन टिप्स को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है