दुनिया के वो 10 देश जिनकी करेंसी है सबसे महंगी, जानिए भारतीय रुपये की क्या स्थिति है?

Maahi

Highest Currency Value: किसी भी देश की इकॉनोमी उसकी करेंसी की मज़बूती पर निर्भर करती है. मुद्रा और इकॉनोमी का दिल और धड़कन जैसा रिश्ता होता है. इकॉनोमी दर घटी तो मुद्रा की क़ीमत में भी गिरावट आने लगती है. पिछले कुछ सालों से भारत की इकॉनोमी गिरती जा रही है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों में कई देशों की करेंसी में गिरावट आई है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिनकी करेंसी की क़ीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ें- RBI हमसे पुराने कटे-फटे नोट लेकर उनका क्या करता है, जानिये पूरी जानकारी 

tomorrowmakers

आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे मज़बूत करेंसी वाले देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी करेंसी की क़ीमत भारतीय करेंसी के मुक़ाबले कहीं अधिक है.  

10- अमेरिका (American Dollars) 

अगर आपको लगता है कि अमेरिकी डॉलर सबसे महंगा होता है तो आप ग़लत सोच रहे हैं. साल 2021 में दुनिया की सबसे महंगी (ताक़तवर) करेंसी के मामले में अमेरिकी डॉलर 10वें नंबर पर है. 1 अमेरिकी डॉलर की भारतीय रुपया से तुलना करें तो ये 75.48 भारतीय रुपयों के बराबर है.

investopedia

9- स्विट्ज़रलैंड (Swiss Franc) 

स्विट्ज़रलैंड न केवल दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत देशों में से एक है, बल्कि यहां की करेंसी भी काफ़ी मज़बूत है. वर्तमान में स्विस फ़्रैंक, अमेरिकी डॉलर से भी ज़्यादा महंगा है. 1 स्विस फ़्रैंक की तुलना भारतीय रुपये से करें तो ये 81.34 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

pymnts

8- यूरोपीय देश (Euro) 

फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, आयरलैंड, फिनलैंड, पुर्तगाल समेत अन्य यूरोपीय देशों की मुद्रा यूरो भी भारतीय रुपये के मुक़ाबले काफी मज़बूत है. वर्तमान में 1 यूरो की क़ीमत 87.19 भारतीय रुपयों के बराबर है.

investopedia

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं भारत में 200, 500 और 2000 रुपये का 1 नोट, किस कीमत में छपता है?

7- केमैन आइलैंड्स (Caymanian Dollar) 

केमैन आइलैंड्स का नाम आपने शायद ही कभी सुना होगा, लेकिन इस छोटे से आइलैंड्स की मुद्रा केमैनियन डॉलर की क़ीमत अमेरिकी डॉलर से कहीं अधिक है. भारतीय रुपया से इसकी तुलना करें तो 1 केमैनियन डॉलर की क़ीमत 90.62 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

blog

6- ब्रिटेन (British Pound) 

ग्रेट ब्रिटेन की मुद्रा ब्रिटिश पाउंड भी काफ़ी महंगी मानी जाती है. ये अमेरिकी डॉलर से कहीं अधिक ताक़तवर है. भारतीय रुपया से इसकी तुलना करें तो 1 पाउंड की क़ीमत 102.81 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

corporatefinanceinstitute

5- जिब्राल्टर (Gibraltar Pound) 

क्या आपने जिब्राल्टर पाउंड के बारे में पहले कभी सुना है? नहीं न! चलिए हम बताते हैं. जिब्राल्टर स्पेन के दक्षिणी तट पर एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र और हेडलैंड है. लेकिन इसकी करेंसी काफ़ी मज़बूत है. ये ब्रिटिश पाउंड से भी महंगा है. 1 जिब्राल्टर पाउंड की क़ीमत 102.81 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

leftovercurrency

4- जॉर्डन (Jordanian Dinar) 

जॉर्डन का नाम सुनकर अधिकतर लोगों को ये बेहद ग़रीब देश लगता होगा, लेकिन इस छोटे से देश की करेंसी की क़ीमत अमेरिकी डॉलर से कहीं अधिक है. 1 जॉर्डनियन दिनार की क़ीमत 106.46 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

leftovercurrency

ये भी पढ़ें- ‘मैं धारक को…रुपये अदा करने का वचन देता हूं’ जानिए भारतीय करेंसी नोट पर ये क्यों लिखा होता है?

3- ओमान (Omani Rial) 

ओमानी रियाल दुनिया की तीसरी सबसे महंगी मुद्रा मानी जाती है. ये अमेरिकी डॉलर से भी ढाई गुना अधिक महंगा होता है. भारतीय रुपया से इसकी तुलना करें तो 1 ओमानी रियाल की क़ीमत 196.31 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

crncystore

2- बहरीन (Bahraini Dinar) 

बहरीनी दिनार दुनिया की दूसरी सबसे महंगी मुद्रा मानी जाती है. बहरीन दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में तो नहीं आता लेकिन इस देश की करेंसी काफ़ी मज़बूत है. 1 बहरीनी दिनार की क़ीमत 200.22 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

moneyinc

1- कुवैत (Kuwaiti Dinar) 

कुवैती दिनार दुनिया की सबसे महंगी करेंसी मानी जाती है. ये अमेरिकी डॉलर से कई गुना महंगा होता है. अगर हम कुवैती दिनार की तुलना भारतीय रुपया से करें तो ये 250.06 भारतीय रुपयों के बराबर है.  

leftovercurrency

क्या आप बता सकते हैं पाकिस्तानी करेंसी की क़ीमत, भारतीय करेंसी के मुक़ाबले कितनी है?

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं भारत में ‘0 रुपये’ के नोट कब और किस उपयोग के लिए छापे गए थे?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे