ट्रेन टिकट में H1 का मतलब जानिए ताकि आपकी यात्रा मंगलमय हो

Kratika Nigam

Train Ticket H1 Meaning: ट्रेन का सफ़र वैसे तो बड़ा ही मज़ेदार होता है, लेकिन जब सीट ढूंढनी पड़ती है तो थोड़ा सज़ादार भी हो जाता है. क्योंकि भीड़ के अंदर घुसकर अपनी सीट ढूंढना सागर में मोती ढूंढने जैसा होता है. कोई इधर से धक्का मारता है तो कोई उधर से. फिर मिल जाए तो ये समझना कि बर्थ कौन सी, Upper, Lower या Middle ये भी बड़ा टास्क होता है. जैसे-तैसे इतना समझ पाए थे अब टिकट पर H1 का मतलब भी समझो. अरे भाई चीज़ों को आसान बनाओ न, मुश्किल क्यों बनाते जा रहे हो?

Image Source: zeebiz

टिकट पर H1 लिखा देख कंफ़्यूज़ होने से अच्छा इसका मतलब जान लो, क्या होता है?

Train Ticket H1 Meaning

ये भी पढ़ें: कार और बाइक की क़ीमत तो पता होगी, पर क्या आप ट्रेन के कोच और इंजन की क़ीमत जानना चाहते हैं?

ट्रेन रिज़र्वेशन कराने के बाद टिकट पर Berth का नम्बर और उसकी पोजीशन शॉर्ट फ़ॉर्म में लिखी होती है, जैसे ऊपर वाली सीच के लिए UB (Upper Berth), नीचे वाली सीट के लिए LB (Lower Berth) और बीच वाली सीट के लिए MB (Middle Berth) लिखा होता है, जिससे ज़्यादातर लोग वाक़िफ़ होते हैं, लेकिन टिकट पर जब H1 लिखा होता है तो सभी लोग कंफ़्यूज़ हो जाते हैं, तो H1 का मतलब AC First Class से होता है. तो वहीं Third AC के लिए B और Chair Car के लिए CC का प्रयोग किया जाता है.

Image Source: wikimedia

First AC कोच में दो और चार सीच वाले क्यूब या केबिन होते हैं, जिसमें सीट A, B, C और D के आधार बंटी होती है. इस तरह से अगर कोई दो टिकट लेता है तो उसे पूरा केबिन दे दिया जाता है. स्लीपर, 2nd AC और 3rd AC में साइड बर्थ होती है, जो First AC में नहीं होती है.

Image Source: team-bhp

ये भी पढ़ें: जानना चाहते हो भारत की पहली AC ट्रेन कब चली और इसे कैसे ठंडा किया जाता था?

आपको बता दें, हर केबिन में का अपना अलग स्लाइडिंग डोर होता है. फ़र्स्ट एसी को आपका कंफ़र्ट ज़ोन देखकर ही डिज़ाइन किया गया है.

अब कंफ़्यूज़ मत होना और मज़े से सफ़र का आनंद लेना.

आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे