एक ख़ूबसूरत लड़की से हैंडसम लड़का बनने तक के सारे पल तस्वीरों के ज़रिए शेयर किए हैं इस ट्रांसजेंडर ने

Pratyush

Jaimie Wilson, बेहतरीन मसल्स वाला एक लड़का, जिस पर अमेरिका की कई लड़कियां मरती हैं, असल में एक लड़की है. Jaimie अमेरिका के 14 लाख ट्रांसजेंडर्स में से एक है. इनकी नीली आंखें, मॉडल जैसा शरीर और चेहरे पर दाढ़ी देख कर कोई ये नहीं कह सकता कि ये लड़का नहीं है. Jaimie अमेरिका के एक बैंड में गिटारिस्ट हैं. इन्हें काफ़ी साल पहले ही अपनी यौन इच्छाओं और रुझान का पता चल गया था, पर समाज की सोच के आगे वो कहीं दबी थी. 

साल 2015 में Jaimie ने पुरी तरह पुरुष बनने की ठान ली.

Jaimie ने शुरुआत की लड़कों के कपड़े पहनने और उनके जैसे बाल रखने से. इसके बाद उन्होंने Testosterone के उपचार के लिए सर्जरी करा ली. अब दो साल बाद Jaimie पूरी तरह से पुरुष बन चुके हैं और वही लाइफ़स्टाइल अपना रहे हैं. Jaimie ने बताया कि इन दो सालों में उन्होंने कई अपनों को खोया है, लेकिन यही उनकी असली पहचान है. Jaimie को सोशल मीडिया पर भी कई लोगों का सहयोग मिला है. इनके Instagram पर 3 लाख से ज़्यादा Followers हैं.  

Source- Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका