इस रईस ब्रिटिश परिवार के साथ दुनिया घूमिये, फ़ोटो खींचिए और कमाइए 72 लाख रुपये

Maahi

हर इंसान एक अच्छी सी ट्रिप के लिए ज़िंदगी भर पैसे जोड़ता है, तब जाकर वो कहीं घूम पाता है. अगर कभी आपसे कोई ये बोले कि ट्रिप पर जाने के लिए वो आपको लाखों रुपये देगा तो आप इसे मज़ाक समझकर टाल देंगे. सिर्फ़ आप ही नहीं हर कोई इसे मज़ाक ही समझेगा. आख़िर कोई आपको घूमने के इतने सारे पैसे क्यों देगा?

लेकिन कुछ लोग हैं इस दुनिया में जो ऐसा कर सकते हैं.

yummymummyclub

दरअसल, ब्रिटेन के एक अमीर परिवार ने ऑफ़र दिया है कि जो भी उनके साथ ट्रिप पर चलेगा वो उसे 72 लाख रुपये देंगे. इस दौरान आपको सिर्फ़ इस परिवार की तस्वीर खींचनी होंगी.

youtube.com

फ़ोटोग्राफ़ी वेबसाइट Perfocal पर निकली इस जॉब को लेकर परिवार की मांग है कि उन्हें एक ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र चाहिए, जो Vacation के दौरान उनके परिवार की तस्वीर खींच सके. इस ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र को एक साल के लिए हायर किया जाएगा, जिसके लिए उसे 72 लाख रुपये दिए जायेंगे. इसमें 30 दिन की छुट्टी भी शामिल है. इस दौरान अगर आप बीमार पड़ते हैं तो इसके भी आपको पूरे पैसे दिए जायेंगे.

indiatimes

लेकिन इस ट्रिप की बस एक ही कमी है. वो ये कि इस दौरान आप अपने परिवार को ज़्यादा समय नहीं दे पाएंगे.

tmb.ie

Perfocal के मुताबिक़ इस अमीर ब्रिटिश परिवार के पास ख़ुद के कई Holiday Homes और घर हैं. ये फ़ैमिली इस बार अबू धाबी, मोनाको में फ़ॉर्मूला वन ग्रां प्री, न्यू ऑरलियन्स के मार्दी ग्रा और रियो कार्निवल की ट्रिप पर जा रही है.

indiatimes

इस परिवार के निजी फ़ोटोग्राफ़र के तौर पर ये नौकरी फरवरी 2019 से शुरू होने जा रही है. अगर आप भी घूमने-फिरने के शौक़ीन हैं और अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी कर लेते हैं तो आप इस नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं.

Source: indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका