बाली का Gates of Heaven जैसा दिखाई देता है, असल में वैसा है नहीं, यहां जाने इसका सच

J P Gupta

अगर आप इंस्टाग्राम पर #GatesofHeaven सर्च करेंगे तो आपके सामने एक बेहद ही ख़ूबसूरत और शांत जगह की तस्वीरें आ जाएंगी. इनमें दो बहुत ही सुंदर चट्टानें दिखाई देंगी, जो किसी दरवाज़े की तरह प्रतीत होती हैं. नीचे मौजूद पानी में उनकी परछाई बनती दिखाई देगी.

यहां हम जिस जगह की बात कर रह हैं वो बाली का वर्ल्ड फ़ेमस Pura Lempuyang Luhur मंदिर है. लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट है. तस्वीरों में पानी में बनने वाली जो छवि है वो वास्तविक नहीं है, बल्कि ये एक ट्रिक का कमाल है.

इस सच्चाई से पर्दा उठाया है एक ट्विटर यूज़र Marinova ने. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाल गेट ऑफ़ हेवन के नीचे दिखाई देने वाला पानी असल में है ही नहीं.

यहां मौजूद फ़ोटोग्राफ़र्स इस झील जैसी दिखाई देने वाली तस्वीर को असल में स्मार्टफ़ोन के नीचे एक मिरर लगाकर खींचते हैं. यानी तस्वीर में दिखने वाली झील एक छलावा मतलब भ्रम भर है.

Marinova के इस ट्वीट के बाद लाखों लोगों का दिल टूट गया, जो बाली जाकर यहां पर फ़ोटो खिंचवाने का प्लान बना रहे थे. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मंदिर के पास मौजूद फ़ोटोग्राफ़र्स इस ट्रिक को काफ़ी लंबे अरसे से इस्तेमाल करते आ रहे हैं. यही नहीं इस तस्वीर को खिंचवाने के लिए पर्यटकों को कई बार 2-3 घंटे इंतज़ार भी करना पड़ता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे