अगर सालों पुरानी एलर्जी से परेशान हो तो नारियल तेल, तुलसी और लौंग आपकी समस्या का समाधान करेंगे

Akanksha Tiwari

कहते हैं कभी-कभी अच्छे से अच्छा डॉक्टर और मंहगी से मंहगी दवा कई रोगों का इलाज नहीं कर पाती, लेकिन वहीं उस पर घरेलू नुस्खे झपटट काम कर जाते हैं. कई दफ़ा आपके साथ भी हुआ होगा कि दवा और डॉक्टर से हार मान आपने कुछ घरेलू उपाय किए होंगे और इसके बाद आपको फ़ायदा भी हुआ होगा. भाई आज एक आसान और घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिससे सालों पुरानी एलर्जी ख़त्म हो जाएगी.

punjabkesari

अगर आप सालों से किसी भी प्रकार की एलर्जी से परेशान हैं, तो आपको इसके लिए घर में मौजूद तीन चीज़ों का लेप बनाना होगा. वो चीज़ें हैं तुलसी, नारियल तेल और लौंग. ये तीनों ही आइटम हर घर में आसानी से मिल जाते हैं. सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की भी ज़रुरत नहीं है.

पेस्ट बनाने की विधि:

1 चम्मच नारियल तेल में, 2 पीसी हुई लौंग और 3-4 तुलसी के पत्ते मिला लें. इसके बाद तीनों सामग्री को अच्छी तरह मिला लें और आपका पेस्ट तैयार है.

parenting

कैसे करें इस्तेमाल:

पेस्ट बनाने के बाद आपको इसे 10 से 15 मिनट के लिए एलर्जी वाली जगह पर लगाना है. ये काम आप रात में सोते वक़्त भी कर सकते हैं. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके शरीर की एलर्जी ख़त्म हो जाएगी.

है न फ़ायदे का सौदा?

Feature Image Source : yugpradesh

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे