किसी ने पूछा चावल के साथ कौन-सी दो डिश खाना पसंद करोगे, लोगों ने जवाबों की झड़ी लगा दी

J P Gupta

हम भारतीयों को चावल खाना बहुत पसंद होता है. बिरयानी से लेकर पुलाव तक हम चावल से बनी सैंकड़ों व्यंजन खाते हैं. कुछ लोगों को तो ये इतना पसंद होता है कि वो सादे चावल भी बड़े आराम से खा जाते हैं. कुछ नहीं भी मिला तो तेल, घी, चीनी और नमक से भी काम चला लेते हैं. आज भारतीयों के चावल प्रेम से जुड़ी ये बात बताने का कारण बना है एक ट्विटर थ्रेड.

इस थ्रेड पर एक शख़्स ने लोगों से सादे चावल की तस्वीर पोस्ट करते हुए पूछा कि वो इसके साथ कौन-सी दो डिश खाना पसंद करेंगे. उसके ये पूछने की देर थी कि लोगों ने जमकर उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. लोगों के ये कमेंट देख कर आपको भी चावल खाने की इच्छा ना जाग जाए तो कहना;

ये तो थी ट्विटर सेना की बात. हमने यही सवाल अपने साथियों से भी पूछा. एक नज़र उनके जवाबों पर भी डाल लीजिए:

1. संचिता पाठक 

thespruceeats

माछेर झोल और सांभर 

2. आकांक्षा तिवारी 

indianambrosia

दही आलू की सब्ज़ी और पनीर बटर मसाला 

3. अभय सिन्हा 

cookpad

बेसन का मींजा और गोभी के फरे 

4. महिपाल सिंह 

firstcry

मिक्स वेज और अरहर की दाल 

5. कृतिका निगम  

telanganacurry

अरबी की सब्ज़ी और मटन करी 

6. अभिलाश पटेल 

mediaindia

राजमा और रायता 

7. राशी शर्मा 

parulkirecipes

घी और चीनी 

8. किरनप्रीत कौर 

theseasonedmom

राजमा और पुदीने की चटनी 

ये आर्टिकल लिखते-लिखते मुझे भी भूख लग गई. मैं तो चला अपना फ़ेवरेट राजमा चावल खाने. आप भी कमेंट बॉक्स में चावल के साथ जो खाना पसंद करते हैं उसे हमसे शेयर कर सकते हैं.

Opinion से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे