दिल्ली की बोरिंग दीवारों को मास्टरपीस बना रहे हैं ब्राज़ील के 2 ज़बरदस्त Graffiti आर्टिस्ट्स

Vishu

दिल्ली की बोरिंग सड़कों पर जीवंत रंग भरते हुए ब्राज़ीलियन डिज़ाइन एंड कलेक्टिव, Bicycle Without Brakes ने लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट की दीवारों को एक खूबसूरत रूप नवाज़ दिया है. डगलस कास्त्रो और रेनातो रेनो नाम के दो आर्टिस्ट्स ने लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट की काया पलट कर दी है.

St+Art इंडिया, एक ऐसी नॉन प्रॉफ़िट संस्था है जो पब्लिक स्पेस में आर्ट Pieces पर काम करती है और अब इस संस्था ने भारत की बोरिंग दीवारों को रंगों से भरी एक नई पहचान देने का फ़ैसला किया है.

इस संस्था ने खान मार्केट, खन्ना मार्केट और मेहरचंद मार्केट की करीब 26 दीवारों की दशा ही बदल दी है. इस गतिविधि के पीछे उनका मकसद यही है कि वे इस कला को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकें.

इन दोनों आर्टिस्ट्स की मदद से ‘फ़ेसिंग वाल्स’ नाम का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. इसी प्रोजेक्ट के तहत ही इन सभी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है.

उम्मीद है क्रिएटिविटी और खूबसूरती की मिसाल इस आर्ट को देश के बाकी हिस्सों की दीवारों पर भी देखा जा सकेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे