Types Of Collar Jobs: आप अक्सर सुनते होंगे कि फ़लाना शख़्स व्हाइट कॉलर जॉब में है या वो ब्लू कॉलर वर्कर है. मगर शायद ही आपने कभी ध्यान दिया हो कि आख़िर अलग-अलग जॉब करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? साथ ही, बहुत से ऐसे रंग वाले जॉब है, जिनका आपने नाम तक नहीं सुना होगा, मगर उनकी भी जॉब सेक्टर्स में कैटेगरी होती हैं. मसलन, पिंक कॉलर वर्कर, ब्लैक कॉलर जॉब वगैरह-वगैरह.
ये भी पढ़ें: सड़क के किनारे दिखने वाले मील के पत्थरों का क्यों बदल जाता है रंग? पता है आपको?
दरअसल, अलग-अलग जॉब सेक्टर्स के लिए कुछ रंग तय किए गए हैं. जिससे पता चलता है कि कोई शख़्स किस तरह की नौकरी कर रहा है. हर रंग एक स्पेशल सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की ओर इशारा करता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन-सा रंग किस तरह की जॉब को बताता है और उस सेक्टर में किस प्रकार का काम होता है.
Types Of Collar Jobs-
1. पिंक कॉलर जॉब (Pink Collar Job)
इसमें कम सैलरी पाने वाले कर्मचारी आते हैं. ये बहुत ज़्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते, एक औसत दर्जे की शिक्षा पाए होते हैं. मसलन, लाइब्रेरियन, रिसेप्शनिस्ट जैसे वर्कर्स को इस कैटेगरी में शामिल किया जाता है.
2. व्हाइट कॉलर जॉब (White Collar Job)
स्मार्ट बॉय, व्हाइट कॉलर. सबसे ज़्यादा चर्चा इस कैटेगरी के कर्मचारियों की होती है. इसमें ऑफ़िस में काम करने वाले वो प्रोफ़ेशनल्स शामिल होते हैं, जो मैनेजमेंट का हिस्सा होते हैं. इसमें ज़्यादा स्किल्ड लोग काम करते हैं और उनकी सैलरी भी काफ़ी अच्छी होती है.
3. ओपन कॉलर जॉब (Open Collar Job)
इसमें ऐसे कर्मचारी शामिल होते हैं, जो परमानेंट वर्क फ़्रॉम होम कर रहे हैं. पैंडमिक के वक़्त ये टैग काफ़ी फ़ेमस हुआ. इस दौरान घर से ही इंटरनेट के ज़रिए काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या काफ़ी बढ़ गई है. कंपनियां भी WFH का कल्चर अपना रही हैं.
4. ब्लैक कॉलर जॉब (Black Collar Job)
माइनिंग या फिर ऑयल इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी इस कैटेगरी में आते हैं. हालांकि, ज़्यादातर लोग आम चलन में इसका इस्तेमाल कालाबाज़ारी का काम करने वाले लोगों के लिए करते हैं.
5. ब्लू कॉलर जॉब (Blue Collar Job)
ब्लू कॉलर जॉब्स वे नौकरियां हैं, जिनमें श्रमिक वर्ग के कर्मचारी आते हैं. इस सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को अपने काम के प्रदर्शन के आधार पर प्रति घंटा या फिर दैनिक मज़दूरी मिलती है.
6. गोल्ड कॉलर जॉब (Gold Collar Job)
इस कैटेगरी में सबसे क़ाबिल कर्मचारी आते हैं. जैसे- डॉक्टर, वकील, वैज्ञानिक जैसे पेशेवर, जिन्हें सबसे ज़्यादा क्वालिफ़ाइड माना जाता है.
7. ग्रे कॉलर जॉब (Gray Collar Job)
रिटायरमेंट के बाद भी जो कर्मचारी काम करते हैं, उन्हें इस कैटेगरी में शामिल किया जाता है. इनमें से अधिकांश में 65 वर्ष से अधिक आयु के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और आईटी प्रोफेशनल्स जैसे लोग शामिल हैं.
8. ग्रीन कॉलर जॉब (Green Collar Job)
ग्रीन कॉलर जॉब में ऐसे कर्मचारियों को शामिल किया जाता है, जो पर्यावरण को किसी न किसी तरह से फ़ायदा पहुंचाते हैं. इनमें सोलर पैनल, ग्रीन पीस और दूसरे पर्यावरण अनुकूल एनर्जी सोर्स से जुड़े एरिया में काम करने वाले वर्कर्स को शामिल किया जाता है.
तो फिर बताइए, आपकी जॉब का कॉलर किस रंग का है? Types Of Collar Jobs