ऐसे पहचानिए 7 प्रकार के दीमक जैसे ‘दोस्तों’ को, जो दोस्ती की खाल में छिपकर करते हैं आपको खोखला

J P Gupta

Types Of Friends You No Longer Need: परिवार और रिश्तेदारों के बाद वो मित्र ही होते हैं जिनके साथ हम अधिक समय बिताते हैं. उनसे बातें कर अपना हाल और उनका हालचाल जानते हैं. दोस्तों के बिना किसी की भी दुनिया अधूरी ही कहलाती है.

Medium

मगर हमारे इतने सारे दोस्तों में कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जिनकी समय के साथ हमें ज़रूरत नहीं रहती. या यूं कहिए ऐसे दोस्त बस नाम के ही दोस्त होते हैं और इन्हें जल्दी दूर कर देना आपके लिए सही होगा. ये दोस्त किस प्रकार के होते हैं, चलिए आज ये भी जान लेते हैं. 

Stay Away From These Type Of Friends

ये भी पढ़ें: इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं

1. मतलबी दोस्त (Mean Friend)


The Healthy

अगर आपके ग्रुप में ऐसे दोस्त हैं, जो हमेशा सिर्फ़ इस बात का ख़्याल रखते हैं कि उन्हें किस चीज में खु़शी या सुकून मिल रहा है. जब आपको उनकी ज़रूरत होती है तो वो पास नहीं होते या कोई बहाना बना लेते हैं. ऐसे दोस्त मतलबी होते हैं. इनसे जितनी जल्दी हो सके पीछा छुड़ा लो. 

ये भी पढ़ें: Mustache Care: सभी स्टाइल की मूंछों को शेप में  कैसे रखना है, इसकी टेंशन दूर कर देंगी ये टिप्स

2. बिजी दिखाने वाले दोस्त (Busy Friend)

Wallpaper Flare

ऐसे दोस्त इतने बिजी होने का दिखावा करते हैं कि उनके पास आपसे मिलने तक का समय नहीं होता. यही नहीं वो आपका कॉल भी जल्दी नहीं पिक करते. इनसे मिलने के लिए भी आपको ही उनके पास जाना होता है. यदि आपका भी कोई दोस्त ऐसा है तो उससे जल्द ही नाता तोड़ लेना बेहतर होगा. 

3. नेगेटिव दोस्त (Negative Friend)

Psychology

हमारे कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं जो हर वक़्त नेगेटिव बातें करते रहते हैं. ऐसे लो न ख़ुद आगे बढ़ पाते हैं और न ही आपको आगे बढ़ने देते हैं. इनके साथ अधिक समय बिताने से आप भी नेगेटिव पर्सन बन जाते हैं. इन्हें भी अपनी दोस्तों की लिस्ट से जल्दी बाहर कर देना सही होगा. 

4. ओवर पजेसिव दोस्त (Over Possessive Friend)

HuffPost

ओवर पजेसिव दोस्त वो होते हैं जो आपको किसी भी अन्य से दोस्ती नहीं करने देते या फिर किसी और के साथ आपको देख नाराज़ हो जाते हैं. कुछ हद तक ये सही है लेकिन इसकी अति होना हानिकारक. ये आपकी डेटिंग लाइफ़ तक में दखल देने लगते हैं. इनसे भी दूर ही रहना चाहिए. 

5. जो आपका सम्मान न करे (Friend Who Is Not Respecting You)

OnBeing

जिस दोस्त के मन में आपके और आपकी भावनाओं के लिए सम्मान नहीं उनसे भी दूर रहें. ऐसे दोस्त आपका भी सम्मान नहीं करते, वो बात-बात पर आपका मज़ाक भी उड़ाते रहते हैं. ऐसे फ़्रेंड्स से भी जल्दी दोस्ती तोड़ लेनी चाहिए. 

6. जजमेंटल दोस्त (Judgmental Friend)

Mens

हम सभी के पास एक ऐसा जिससे हम कोई भी बात शेयर करने से पहले सोचते हैं. ऐसा इसलिए कि वो आपकी हर बात में कोई न कोई कमी या फिर हमें शर्मिंदा महसूस करवाने की कोशिश करते हैं. वो हमारी चॉइस या फिर क़ाबिलियत पर शक करने लगते हैं.  ऐसे जजमेंटल दोस्तों से भी हमें दूर ही रहना चाहिए. 

7. प्रतियोगी दोस्त (Competitive Friend)

Freepik

ये ऐसे दोस्त होते हैं जो हर चीज़ में आपसे आगे निकलने की कोशिश में जुटे रहते हैं. आपके बेहतर जॉब, आपसे पहले डेटिंग करना या फिर कोई अन्य चीज. एक दोस्त जो हमेशा आपसे प्रतियोगिता करने में लगा रहता है वो आपके लिए दिल से कभी ख़ुश नहीं हो सकता. इनसे भी दूर रहना ठीक होगा.

जितना जल्दी हो सके ऐसे दोस्तों को पहचान उनसे छुटकारा पा लो.

आपको ये भी पसंद आएगा
मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अभी से जी रहा है ऐसी लाइफ़, Z+ से कम नहीं पर्सनल सिक्योरिटी
प्रेगनेंसी के बाद पार्टनर के बाल हो जाते हैं कमजोर, आप ऐसे करें अपने पार्टनर की हेल्प
धोनी ही नहीं इन 8 क्रिकेटर्स को भी है महंगी बाइक्स का शौक, क़ीमत जान रह जाओगे दंग
Men’s Summer Fashion Trends: गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए मेन्स की पूरी गाइड यहां है
Best Shampoo: ड्राई या ऑयली, अपने स्कैल्प के हिसाब से चुनें वो शैंपू जो बालों को रखेंगे हेल्दी
Perfume For Mens: पुरुषों के लिए बेस्ट हैं ये 10 परफ़्यूम, पसीने की बदबू से दिलाते हैं छुटकारा