मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे

J P Gupta

Types Of Goods Wagons In Indian Railways: कभी ना कभी आपने रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को पास होते देखा होगा और उसके डिब्बे को गिनने की कोशिश भी की होगी. ये काम हर किसी ने बचपन में किया होता है. मालगाड़ी से जुड़ी ये याद हर बार ताज़ा हो जाती है जब भी हमें कोई गुड्स ट्रेन जाती हुई दिखती है. 

मगर क्या कभी आपने सोचा है कि इंडियन रेलवे कितने प्रकार के मालगाड़ी वाले डिब्बे इस्तेमाल करती है, नहीं. चलिए आज हम आपको बता देते हैं कि मालगाड़ी के डिब्बे/वैगन कितने प्रकार के होते हैं उनका क्या काम होता है.

वैगन क्या होता है (What is a Wagon)?

YouTube

रेलवे में वैगन का मतलब होता है एक टोव्ड व्हीकल (Towed Vehicle) जो रेलवे ट्रैक पर आसानी से चल सके. इसका इस्तेमाल कोयला, तेल, दूध, जानवर आदि बहुत सी चीजों को एक दूसरे से दूसरी जगह पर ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है. ये भी कई प्रकार के होते हैं और इनमें उनके हिसाब से ही सामान ट्रांसपोर्ट किया जाता है. 

भारतीय रेलवे में इस्तेमाल होने वाले गुड्स वैगन के प्रकार (Types Of Goods Wagons Used In Indian Railways)

ये भी पढ़ें: ट्रेन को ‘रेलगाड़ी’ कहो या ‘लौहपथगामिनी’, पर क्या आपको ‘Train’ का फ़ुल फ़ॉर्म पता है?

1. ओपन वैगन (Open Wagon)

IRFCA

ये मालगाड़ी के डिब्बे ऊपर से खुले रहते हैं. इन वैगन में उन सामानों को ढोया जाता है, जो अगर पानी में भीग भी जाएं तो ख़राब नहीं होते, जैसे गिट्टी, पत्थर, कोयला आदि. इनपर BOX (Bogie Open High Sided), BOXN (Bogie Open Plus Air Brakes) लिखा होता है. 

ये भी पढ़ें: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन: यहां लोग टिकट तो ख़रीदते हैं, मगर ट्रेन में सफ़र नहीं करते

2. कवर्ड वैगन (Covered Wagon)

IRFCA

इस तरह के वैगन पूरी तरह से कवर्ड रहते हैं. इनमें धूप और पानी जा नहीं सकते.  इनका इस्तेमाल अधिकतर अनाज और सीमेंट के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है. ये एक वैगन 58 टन तक का वज़न ले जा सकता है. इनपर BCX (Bogie Covered Water Tight Doors ), BCN (Bogie Covered Air Brake) जैसे कोड लिखे होते हैं. 

3. टैंकर (Tankers)

ArtStation

ये वैगन गोलाकार होते हैं. इनका इस्तेमाल  तरल पदार्थों जैसे पेट्रोलियम, कैरोसिन, दूध आदि के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है. BTPN (Bogie Tank Wagon Petrol, Nephtha) लिखा रहता है. गैस को ट्रांसपोर्ट करने के लिए भी इनका प्रयोग होता है. इनमें BVVN नाम के स्पेशल डिब्बे भी होते हैं जिनमें चिल्ड दूध कैरी किया जाता है. 

4. फ़्लैट ओपन बेड (Flat Open Bed)

Twitter

इस तरह के वैगन बेड के जैसे चारों तरफ से खुले होते हैं. इनमें बस बेस होता है जिनमें भारीभरकर सामान या फिर वाहनों को कैरी किया जाता है. सेना के वाहनों को भी इनपर ही ढोया जाता है. BFR( Bogie Flat For Rails), BFU (Bogie Fat With Well), BOM (Bogie Open Military) जैसे कोड लिखे होते हैं. 

5. कवर किए गए विशेष डिब्बे (Covered Special Carriers)

YouTube

इनका उपयोग विशेष तरह की चीज़ों को ढोने के लिए किया जाता है. जैसे डबल डेक्ड कार वाहक या फिर हवादार घोड़े को ले जाने वाला वैगन. इनपर BCACBM (Bogie Covered Autorake Double Decker Wagon) लिखा होता है. 

आपको तो पता चल गया, अब इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दो.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार